mahakumb

Auto Expo 2025: Mercedes Benz ने लॉन्च की दो कारें, जानें क्या है कीमत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Jan, 2025 11:36 AM

mercedes benz launched eqs maybach 680 and gls 600 night series

Mercedes Benz ने Auto Expo 2025 के दौरान अपनी दो नई कारें EQS Maybach 680 Night Series और GLS 600 Night Series लॉन्च की हैं। EQS Maybach 680 Night Series की एक्‍स शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपए रखी है और GLS 600 Night Series की एक्‍स शोरूम कीमत 3.71 लाख...

ऑटो डेस्क. Mercedes Benz ने Auto Expo 2025 के दौरान अपनी दो नई कारें EQS Maybach 680 Night Series और GLS 600 Night Series लॉन्च की हैं। EQS Maybach 680 Night Series की एक्‍स शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपए रखी है और GLS 600 Night Series की एक्‍स शोरूम कीमत 3.71 लाख रुपए तय की गई है। नाइट सीरीज को कुल तीन रंगों के विकल्‍प में लाई गई है, जिसमें Obsidian Black, Diamond White Bright के अलावा Obsidian Black के साथ Mojave Silver शामिल हैं।

PunjabKesari

कारों की खासियत

इन दोनों नई कारों को डार्क क्रोम और ग्लॉस ब्लैक पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है, जो इन्हें और भी आकर्षक बनाती है। इसके अलावा इन दोनों कारों का इंटीरियर भी डार्क थीम पर आधारित है, जिससे इनकी प्रीमियम लुक और फील को और बढ़ाया गया है। EQS Maybach 680 Night Series में में ड्यूल मोटर सिस्टम दिया गया है, जो इसे 658 बीएचपी की पावर और 950 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह गाड़ी केवल 4.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 122 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे 10 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में केवल 31 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 611 किलोमीटर तक चल सकती है।

PunjabKesari


अन्य कारें भी की गईं शोकेस

Mercedes Benz ने दो कारों के लॉन्च के अलावा कई और कारों को भी शोकेस किया है। Mercedes G Wagon Electric (जो जनवरी 2025 में लॉन्च हुई), LWB E-Class 450 4MATIC, AMG SL 55 4MATIC+, AMG S 63 E PERFORMANCE और 
Concept CLA शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!