Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Sep, 2024 11:35 AM
Mercedes Benz ने अपनी EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए रखी गई है। इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं और इसकी रेंज भी 600 किलोमीटर से ज्यादा दी गई है। Mercedes EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक पिछले...
ऑटो डेस्क. Mercedes Benz ने अपनी EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए रखी गई है। इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं और इसकी रेंज भी 600 किलोमीटर से ज्यादा दी गई है। Mercedes EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक पिछले साल अप्रैल में ग्लोबली पेश की गई थी।
पावरट्रेन
इस इलेक्ट्रिक कार में 122kWh क्षमता की बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इन मोटरों से इस गाड़ी को 658 बीएचपी की पावर और 950 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 611 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इसे 4.4 सेकंड का समय लगता है। इसे 220kW फास्ट चार्जर से 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
Mercedes EQS 680 Maybach में कनेक्टिड एलईडी हेडलाइट, टेललैंप, एंबिएंट लाइट्स, 15 स्पीकर का बर्मेस्टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम, लैदर सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल्स, पावर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, जेस्टर कंट्रोल फीचर, चारों सीटों के लिए हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, 21 इंच अलॉय व्हील्स, दो पैनोरमिक सनरूफ, 11 एयरबैग्स, Level-2 ADAS, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्राइविंग के लिए ईको, स्पोर्ट्स मेबैक और ऑफ रोड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।