Mercedes ने भारत में लॉन्च की सबसे सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 35 मिनट में होगी फुल चार्ज

Edited By Radhika,Updated: 09 Jul, 2024 12:05 PM

mercedes launches the cheapest electric car in india

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी  को 70.90 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई सारे अपडेट्स किए गए हैं। एक्सटीरियर में नया ग्रिल पैनल, संशोधित बंपर, पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप दिए हैं।

ऑटो डेस्क: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी  को 70.90 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई सारे अपडेट्स किए गए हैं। एक्सटीरियर में नया ग्रिल पैनल, संशोधित बंपर, पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप दिए हैं। इंटीरियर विशेषताओं की बात करें तो EQB फेसलिफ्ट में नया MBUX इंफोटेनमेंट इंटरफ़ेस, डॉल्बी एटमॉस के साथ एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2 फ़ंक्शन, 19-इंच AMG अलॉय व्हील और 7 एयरबैग दिए हैं। यह अपडेटेड मॉडल 5-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में आएगा, जबकि प्री-फेसलिफ्ट मॉडल 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध था।

PunjabKesari

बैटरीपैक और रेंज-

मर्सिडीज EQB फेसलिफ्ट को 2 ट्रिम्स में पेश कर रही है। पहला EQB 250+ 70.5kWh बैटरी के साथ जिसमें फ्रंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 190hp और 385Nm टॉर्क पैदा करती है। दूसरा EQB 350 4Matic जिसमें ऑल-व्हील के साथ डुअल-मोटर सेटअप दिया है। यह संयुक्त रुप से 292hp और 520Nm टॉर्क पैदा करता है। EQB 350 4Matic से आपको 6.2 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार मिलेगी। 

PunjabKesari

चार्जिंग की बात करें तो डीसी फास्ट चार्जर से ईक्यूबी फेसलिफ्ट की बैटरी को 32-35 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 350 4मैटिक ट्रिम को 11kW AC चार्जर से पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 6 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा।   

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!