साइबर ठगी का नया तरीका: Jio नाम से आ रहे मैसेज से हो सकता है बड़ा नुकसान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Edited By Radhika,Updated: 31 Dec, 2024 11:29 AM

messages coming in the name of jio can cause huge losses

भारत में साइबर स्कैमर्स ठगी के नए- नए तरीके अपना रहे हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे "साइबर दोस्त" ने एक नई चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि Jio के नाम से एक खतरनाक मैसेज आ सकता है। यह मैसेज असल में एक APK फाइल होता है,...

नेशनल डेस्क: भारत में साइबर स्कैमर्स ठगी के नए- नए तरीके अपना रहे हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे "साइबर दोस्त" ने एक नई चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि Jio के नाम से एक खतरनाक मैसेज आ सकता है। यह मैसेज असल में एक APK फाइल होता है, जिसे अगर आप अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं, तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है। इससे आपका निजी डेटा चुराया जा सकता है, और यहां तक कि आपका बैंक खाता भी खाली हो सकता है।

<

>

सभी यूजर्स से अपील की गई है कि इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें। साइबर दोस्त ने पोस्ट में कहा कि Jio इंटरनेट स्पीड #5G नेटवर्क कनेक्शन,apk जैसे फाइल को डाउनलोड न करें। यह एक फाइल आपके फोन को हैक कर  सारा डाटा चोरी कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि फोन में किसी भी अनजान सोर्स से आने वाली Apk File को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। ये आपके मोबाइल को नुक्सान पहुंचा सकती है। इससे आपके बैंक अकाउंट या कोई दूसरी डिटेल्स चोरी कर सकते हैं।

अगर आपको किसी अनजान सोर्स से APK फाइल मिलती है, तो उसे खोलने से बचें, क्योंकि इनमें वायरस, स्पाईवेयर और मैलवेयर हो सकते हैं। जब ऐसी फाइलें आपके फोन में इंस्टॉल होती हैं, तो हैकर्स का काम आसान हो जाता है। वे आपके फोन में मौजूद सेंसिटिव जानकारी चुरा सकते हैं, जैसे आपकी निजी डिटेल्स, पासवर्ड और बैंक खाता जानकारी। इसके अलावा, वे आपके फोन का रिमोट एक्सेस भी हासिल कर सकते हैं, जिससे वे आपका फोन पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। इसलिए, हमेशा सिर्फ भरोसेमंद सोर्स से ही फाइलें डाउनलोड करें और अनजान फाइलों से दूर रहें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!