Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Feb, 2025 03:38 PM
![meta preparing another big layoff 3600 employees lose their jobs](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_38_325214269meta-ll.jpg)
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta में एक और छंटनी का दौर शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व में अगले हफ्ते 3,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी है।
नई दिल्ली: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta में एक और छंटनी का दौर शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व में अगले हफ्ते 3,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी है। मेटा ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वह कंपनी के 5% "लोएस्ट परफॉर्मर्स" (सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों) को नौकरी से निकालने वाली है। यानी, जिन कर्मचारियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, वे इस छंटनी की चपेट में आ सकते हैं।
किस-किस देश में होगी छंटनी?
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका समेत कई देशों में यह छंटनी सोमवार सुबह 5 बजे (लोकल टाइम) से शुरू हो जाएगी। हालांकि, जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड जैसे देशों में स्थानीय श्रम कानून के कारण छंटनी नहीं की जाएगी। यूरोप, एशिया और अफ्रीका के अन्य देशों में 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच कर्मचारियों को नोटिस भेजा जाएगा।
नए इंजीनियरों की भर्ती जारी रहेगी
छंटनी के बावजूद, मेटा ने अपने कर्मचारियों को एक आंतरिक मेमो में बताया है कि कंपनी मशीन लर्निंग इंजीनियरों की भर्ती तेज़ी से करेगी। पेंग फैन, जो कंपनी के मॉनेटाइजेशन टीम के उपाध्यक्ष हैं, ने कर्मचारियों से अपील की कि वे नए कर्मचारियों के चयन में सहयोग करें, ताकि कंपनी अपनी 2025 की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ सके।
नौकरी की स्थिति में गिरावट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में दिसंबर 2024 में नौकरी के अवसर घटकर तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी JOLTS रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में उपलब्ध नौकरियों की संख्या 8.16 मिलियन से घटकर दिसंबर में 7.60 मिलियन हो गई।