mahakumb

Meta लॉन्च करेगी नया ऐप Edit, Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए होगा अवेलेबल

Edited By Radhika,Updated: 20 Jan, 2025 01:36 PM

meta will launch a new app edit it will be available for android and ios users

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने रविवार रात को ऐलान किया कि मेटा जल्द ही एडिट नाम से एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐप  एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

नेशनल डेस्क: इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने रविवार रात को ऐलान किया कि मेटा जल्द ही एडिट नाम से एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐप  एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। मोसेरी ने थ्रेड्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, "एडिट एक वीडियो एडिटिंग ऐप से कहीं बढ़कर है, यह क्रिएटिव टूल्स का एक पूरा सूट है।" उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ऐप में "प्रेरणा के लिए एक समर्पित टैब होगा, दूसरा आपके पास मौजूद किसी भी शुरुआती विचार पर नज़र रखने के लिए"।

PunjabKesari

इंस्टाग्राम के सीईओ ने कहा- 

इंस्टाग्राम के सीईओ का कहना है कि ऐप में "सभी editing tools होंगे जिनकी आप अपेक्षा करते हैं, दोस्तों और अन्य रचनाकारों के साथ ड्राफ्ट साझा करने की क्षमता और यदि आप इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो साझा करने का निर्णय लेते हैं, तो उन वीडियो के बारे में शक्तिशाली जानकारी भी"।

PunjabKesari

ऐप्पल ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल-

मोसेरी ने घोषणा की है कि एडिट ऐप पहले से ही ऐप्पल ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल है। यह जल्द ही एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए Google Play स्टोर पर उपलब्ध होगा। उन्होंने थ्रेड्स पोस्ट में लिखा, "आप आज ही iOS ऐप स्टोर में ऐप को प्रीऑर्डर कर सकते हैं, और यह जल्द ही एंड्रॉइड पर भी आ रहा है।"

CapCut से होगा मिलता- जुलता-

Edit ऐप में TikTok-निर्माता ByteDance के स्वामित्व वाले ऐप CapCut से भी कुछ मिलता जुलता समानता है। बीते दिन सभी ByteDance ऐप को Apple ऐप स्टोर और Google Play Store से कुछ समय के लिए हटा दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!