एमएफ हुसैन की पेंटिंग 118 करोड़ में बिकी, जानें क्या है खास?

Edited By Rahul Rana,Updated: 21 Mar, 2025 12:42 PM

mf hussain s painting sold for rs 118 crore know what is special

फेमस आर्टिस्ट मक़बूल फिदा हुसैन की शानदार पेंटिंग ‘अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)’ ने आधुनिक भारतीय कला के सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह पेंटिंग क्रिस्टीज़ न्यूयॉर्क में आयोजित दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला नीलामी में 118.7 करोड़ रुपये ($13.75...

नेशनल डेस्क: फेमस आर्टिस्ट मक़बूल फिदा हुसैन की शानदार पेंटिंग ‘अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)’ ने आधुनिक भारतीय कला के सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह पेंटिंग क्रिस्टीज़ न्यूयॉर्क में आयोजित दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला नीलामी में 118.7 करोड़ रुपये ($13.75 मिलियन) में बिकी। यह कीमत पिछले रिकॉर्ड से लगभग दोगुनी है। सितंबर 2023 में अमृता शेरगिल की 1937 की ऑयल ऑन कैनवास पेंटिंग ‘द स्टोरी टेलर’ के लिए 61.8 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। इस पेंटिंग को 70 सालों से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था। अब ये पेंटिंग 118.7 करोड़ में बिक चुकी है।

इसके पहले 26.8 करोड़ रुपये में बिकी थी सबसे महंगी पेंटिंग

क्रिस्टीज़ के दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला विभाग के प्रमुख निशाद अवारी ने कहा कि यह वाकई में ऐतिहासिक क्षण है। आधुनिक और समकालीन दक्षिण एशियाई कला बाजार की असाधारण प्रगति है। इससे पहले, हुसैन की सबसे ज्यादा महंगी पेंटिंग 26.8 करोड़ रुपये में ($3.1 मिलियन) थी, जो उनकी पेंटिंग अनटाइटल्ड रीइन्कार्नेशन के लिए पिछले साल लंदन में मिली थी।

PunjabKesari

 

ये पेंटिंग लगभग 14 फीट चौड़ी है। अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा) (1954) एम.एफ. हुसैन की आर्टिस्टिक जर्नी की खास पेंटिंग्स में से एक है। ये भारतीय समाज के बारे में एक बेहतर चित्रण है।  इसके सभी पेंटिंग्स में भारत के ग्रामीण जीवन की झलक दिखाई देती है। मानों ऐसा प्रतीत होता है गांव के लोगों की रोजमर्रा की दिनचर्या सामने घटित हो रही हो।

इस पेंटिंग में ऐसा क्या है खास?

पेंटिंग में एक पुरुष और महिला बैलगाड़ी पर सवार हैं, जो भारत की कृषि परंपरा का सुंदर चित्रण है। इसके चारों ओर महिलाएं गाय का दूध निकालते हुए दिखाई दे रही हैं। कुछ महिलाएं अनाज पीस रही हैं। कुछ माताएं अपने बच्चों की देखभाल करते हुए दिखाई गई हैं। ये सभी चित्र उर्वरता, सृजन, और पुनर्जन्म के प्रतीक हैं। एक शक्तिशाली दृश्य में एक किसान को ज़मीन उठाते हुए दिखाया गया है, जो शाब्दिक और प्रतीकात्मक रूप से भारत की भूमि और ग्रामीण जीवन की महत्ता को दिखाता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!