Edited By Radhika,Updated: 14 Jan, 2025 01:10 PM
कार निर्माताओं द्वारा बीते साल ऐलान किया था कि कंपनियां नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। इसी बीच एमजी ने कॉमेट ईवी के प्राइज़ में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कॉमेट ईवी की कीमत में 32 हज़ार रुपए तक का इज़ाफा...
ऑटो डेस्क: कार निर्माताओं द्वारा बीते साल ऐलान किया था कि कंपनियां नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। इसी बीच एमजी ने कॉमेट ईवी के प्राइज़ में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कॉमेट ईवी की कीमत में 32 हज़ार रुपए तक का इज़ाफा किया गया है।
MG Comet EV के Executive वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इसकी नई कीमत 6 लाख 99 हजार 800 रुपये हो गई है, जो पहले 6 लाख 98 हजार 800 रुपये थी। वहीं, MG Comet EV के Exclusive FC 100Y वेरिएंट की कीमत में 32 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 9 लाख 52 हजार 800 रुपये थी, और अब यह 9 लाख 84 हजार 800 रुपये हो गई है। इस तरह, नई ईवी की कीमतों में 3.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया है। इस कार को 3.3 किलोवॉट के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसे चार्जर की मदद से 5 घंटों में 80 % तक चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्जिंग में 7 घंटों का समय लगता है। हालांकि 7.4 किलोवॉट के एसी फॉस्ट चार्जर की मदद से इस कार को 0 से 80 % तक महज 2.5 घंटों में चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्जिंग पर ये कार 230 किमी की रेंज प्रदान करती है।