Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 May, 2024 09:16 AM
MG Motor की कारों की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। हाल ही कंपनी ने फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन को मैनेज करने वाले प्लेटफॉर्म वर्टेलो (Vertelo) के साथ 3,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की सप्लाई करने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ऑटो डेस्क. MG Motor की कारों की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। हाल ही कंपनी ने फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन को मैनेज करने वाले प्लेटफॉर्म वर्टेलो (Vertelo) के साथ 3,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की सप्लाई करने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एमजी इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंंने कहा कि कंपनी देश में मजबूत ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेप करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। एमजी इंडिया और Vertelo के बीच यह साझेदारी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने और ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य के विजन पर आधारित है। इस कदम का लक्ष्य EVs को घर-घर के लिए सुलभ बनाना है।
वहीं इस समझौते को लेकर Vertelo के सीईओ संदीप गंभीर ने इस समझौते को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि "एमजी मोटर इंडिया के साथ 3,000 इलेक्ट्रिक कारों की महत्वपूर्ण डील से फ्लीट में इलेक्ट्रिक वाहनों की भागीदरी बढ़ेगी।"