Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Sep, 2024 10:48 AM
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक बड़ी दिक्कत उनकी कीमत होती है। पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है। हालांकि, इनकी रनिंग कॉस्ट कम होती है, लेकिन ऊंची अपफ्रंट कीमत की वजह से लोग इन्हें खरीदने से हिचकते हैं। इस...
ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक बड़ी दिक्कत उनकी कीमत होती है। पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है। हालांकि, इनकी रनिंग कॉस्ट कम होती है, लेकिन ऊंची अपफ्रंट कीमत की वजह से लोग इन्हें खरीदने से हिचकते हैं। इस समस्या के हल के लिए JSW MG मोटर्स ने एक नया कॉन्सेप्ट "बैटरी एज ए सर्विस" (BaaS) पेश किया है।
क्या है BaaS कॉन्सेप्ट
इस स्कीम के तहत ग्राहक को सिर्फ गाड़ी की कीमत देनी होती है। बैटरी के लिए उन्हें हर महीने एक निश्चित रकम प्रति किमी के हिसाब से देनी होगी। इससे गाड़ी की अपफ्रंट कीमत में लगभग 40% की कमी हो सकती है। कंपनी ने यह स्कीम अपनी नई ईवी MG Windsor के साथ दी थी जिसे अब Comet EV and ZS EV के लिए भी लागू कर दिया है। MG Windsor की कीमत 9.99 लाख रुपए, ZS EV की नई शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए और Comet EV अब सिर्फ 4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम में उपलब्ध है। इनको जितना चलाएंगे उतना आपको पेमेंट हर महीने करना होगा। कंपनी का दावा है कि कॉमेट ईवी एक बार फुल चार्ज में 230 किमी और ZS EV करीब 461 किमी तक चल सकती है।
बैटरी रेंटल स्कीम
इस स्कीम में बैटरी के लिए आपको प्रति किमी 2.5 रुपए का भुगतान करना होगा। कंपनी ने विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर अलग-अलग प्लान पेश किए हैं, ताकि ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से विकल्प मिल सकें। अगर आप हर महीने 2000 किमी गाड़ी चलाते हैं, तो आपको बैटरी रेंटल के लिए हर महीने 5000 देना होगा। इसके अलावा, चार्जिंग के खर्च को मिलाकर भी इसकी रनिंग कॉस्ट पेट्रोल कारों के मुकाबले आधी से भी कम पड़ेगी।
बैंक स्कीम
कंपनी ने इन गाड़ियों के लिए एक बैंक स्कीम भी पेश की है। इसके तहत अगर कोई ग्राहक 3 साल बाद अपनी गाड़ी बेचना चाहता है तो बैंक उसे उसकी 60% कीमत पर वापस खरीद लेगा। इस तरह MG मोटर्स का यह नया कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना और चलाना दोनों को किफायती बनाने में मदद करेगा।