Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Feb, 2025 08:52 AM
![middle class employed tax cuts interest rates government interest epfo](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_52_406223378epfo-ll.jpg)
मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों के लिए एक और राहतभरी खबर आ सकती है। सरकार टैक्स कटौती और ब्याज दरों में राहत के बाद अब EPFO में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इससे करोड़ों कर्मचारियों की बचत को सीधा फायदा मिलेगा।
नई दिल्ली: मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों के लिए एक और राहतभरी खबर आ सकती है। सरकार टैक्स कटौती और ब्याज दरों में राहत के बाद अब EPFO में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इससे करोड़ों कर्मचारियों की बचत को सीधा फायदा मिलेगा।
पीएफ पर ज्यादा ब्याज की उम्मीद
प्रोविडेंट फंड (PF) नौकरीपेशा लोगों के लिए सबसे अहम बचत साधनों में से एक है। सरकार इस बचत पर हर साल ब्याज देती है, जिसे EPFO तय करता है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 28 फरवरी को होने वाली EPFO की बोर्ड मीटिंग में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है।
पिछले सालों में कैसे बढ़ा ब्याज?
यह पहली बार नहीं है जब पीएफ पर ब्याज दरें बढ़ाने की चर्चा हो रही है। पिछले दो सालों में भी ब्याज दरों में इजाफा किया गया था:
- 2022-23: ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी गई थी।
- 2023-24: इसे और बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया था।
- मौजूदा समय में EPFO पर 8.25% ब्याज मिल रहा है।
कितनी बढ़ सकती हैं ब्याज दरें?
हालांकि, सरकार की ओर से अब तक ब्याज दरों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस साल भी ब्याज दरों में 0.10% की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी अगर यह फैसला लिया जाता है, तो पीएफ पर ब्याज दर 8.35% तक पहुंच सकती है। इससे नौकरीपेशा लोगों और मिडिल क्लास को सीधा फायदा होगा।
28 फरवरी को होगा बड़ा फैसला
EPFO की बोर्ड मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। अगर ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो यह मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों के लिए एक और बड़ी राहत होगी। अब सबकी नजरें 28 फरवरी की बैठक पर टिकी हैं।