Edited By Tanuja,Updated: 08 Mar, 2025 06:00 PM

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक कॉन्क्लेव में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजने को लेकर ट्रंप ...
Washington: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक कॉन्क्लेव में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजने को लेकर ट्रंप प्रशासन का बचाव किया और साफ कहा कि ये सभी अपराधी थे। माइक पोम्पियो ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने जिन अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा, वे केवल गैरकानूनी रूप से अमेरिका में रहने वाले लोग नहीं थे, बल्कि उनमें से कई हिंसक अपराधी और सजायाफ्ता थे।"
उन्होंने आगे कहा, "दुनिया को ऐसा लग सकता है कि ट्रंप ने कोई राजनीतिक चाल चली, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ट्रंप का संदेश स्पष्ट था अगर कोई अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करता है, तो उसे वापस भेजा जाएगा।" पोम्पियो ने कहा कि अवैध प्रवासियों की वापसी एक सख्त संदेश है – “मत आइए, आपको आपके देश वापस भेज दिया जाएगा।”माइक पोम्पियो ने ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीति का समर्थन करते हुए कहा कि *जो बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल में अमेरिका का इमिग्रेशन सिस्टम कमजोर पड़ गया था। उन्होंने कहा, "पिछले चार वर्षों में, अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिका की नीति कमजोर हो गई थी। ट्रंप प्रशासन इसे फिर से ठीक कर रहा है, ताकि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।"
भारत और अमेरिका के संबंधों पर बात करते हुए पोम्पियो ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत रिश्ते हैं। ट्रंप पहले कार्यकाल में भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रख चुके हैं और दूसरे कार्यकाल में भी यही जारी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "ट्रंप खुद को 'टैरिफ मैन' कहते हैं और मानते हैं कि व्यापार में संतुलन होना जरूरी है। हालांकि, उन्हें विश्वास है कि टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका के संबंधों में कोई खटास नहीं आएगी। दोनों देशों के विदेश मंत्रालय और अधिकारी इस पर मिलकर काम कर रहे हैं।"