Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Sep, 2024 01:04 PM
अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इसके लिए अनुशासित निवेश की जरूरत है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी सरकारी गारंटी वाली स्कीम से भी आप करोड़पति बन सकते हैं। यह योजना 15 साल में मैच्योर होती है, और यदि आप हर साल 1,00,000 रुपए का निवेश करते हैं,...
नेशनल डेस्क: अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इसके लिए अनुशासित निवेश की जरूरत है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी सरकारी गारंटी वाली स्कीम से भी आप करोड़पति बन सकते हैं। यह योजना 15 साल में मैच्योर होती है, और यदि आप हर साल 1,00,000 रुपए का निवेश करते हैं, तो कुछ वर्षों में आपको करोड़पति बनने का मौका मिल सकता है। आप यह राशि एकमुश्त जमा कर सकते हैं या हर महीने 8,334 रुपए के हिसाब से भी निवेश कर सकते हैं। फिलहाल PPF पर 7.1% ब्याज मिल रहा है। यहां जानिए कैसे आप PPF के जरिए करोड़पति बन सकते हैं।
करोड़पति बनने की प्रक्रिया
यदि आप PPF में हर साल 1,00,000 रुपए जमा करते हैं, तो आपको 15 साल पूरे होने के बाद इस योजना को एक्सटेंड करना होगा। PPF खाता 5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड किया जाता है। इसलिए, आपको इसे 3 बार एक्सटेंड कराना होगा, ताकि आपका निवेश 30 वर्षों तक जारी रहे।
30 वर्षों में, आप कुल 30,00,000 रुपए का निवेश करेंगे। 7.1% ब्याज दर पर, आपको 73,00,607 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह 30 साल के अंत में आपकी मैच्योरिटी राशि 1,03,00,607 रुपए होगी। पीपीएफ खाते को आप 5-5 साल के ब्लॉक में कितनी भी बार एक्सटेंड कर सकते हैं।
PPF एक्सटेंशन की प्रक्रिया
15 साल की मैच्योरिटी के बाद PPF खाते को जारी रखने के लिए, आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक एप्लीकेशन देनी होगी। यह एप्लीकेशन मैच्योरिटी की तारीख से 1 साल के भीतर जमा करनी होगी और एक फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में जमा होगा, जहां आपका PPF अकाउंट है। अगर आप समय पर यह फॉर्म नहीं जमा करते हैं, तो आप अपने खाते में योगदान नहीं कर पाएंगे।