mahakumb

Auto Expo 2025: लॉन्च हुई Mini Cooper S John Cooper Works, जानें पूरी डिटेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 19 Jan, 2025 05:39 PM

mini cooper s john cooper works launched at auto expo 2025

Auto Expo 2025 में Mini Cooper S John Cooper Works लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 55.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। यह कार Completely Built-Up Unit (CBU) के रूप में उपलब्ध है और इसे केवल MINI के ऑनलाइन शॉप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।...

ऑटो डेस्क. Auto Expo 2025 में Mini Cooper S John Cooper Works लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 55.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। यह कार Completely Built-Up Unit (CBU) के रूप में उपलब्ध है और इसे केवल MINI के ऑनलाइन शॉप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होने की योजना है। वैसे तो भारत में इसका कोई सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन इसे मर्सिडीज़-बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 से टक्कर मिल सकती है।

इंजन

PunjabKesari
Mini Cooper S John Cooper Works में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वहीं 2.0L टर्बो पेट्रोल B48 इंजन दिया गया है, जो 204 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह महज 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

PunjabKesari
BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पाहवा ने कहा- नई MINI Cooper S John Cooper Works Pack के लॉन्च ने MINI की उस धरोहर को उजागर किया है, जिसमें पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक नवाचार का बेहतरीन मिश्रण है। अपने गतिशील और स्पोर्टी बाहरी डिज़ाइन के साथ और खास John Cooper Works ट्रिम के साथ यह विशेष संस्करण ड्राइविंग का मजा और व्यक्तिगतता का प्रतीक बनकर सामने आया है। इसके अंदरूनी डिज़ाइन की स्पोर्टी डिटेल्स मोटरस्पोर्ट के प्रति MINI के जुनून को दर्शाती हैं, जबकि इसकी अत्याधुनिक डिजिटल इंटरएक्टिव इंटरफेस उपयोगकर्ताओं को एक हाई-टेक अनुभव प्रदान करते हैं। यह विशेष John Cooper Works Pack MINI की प्रसिद्ध रेसिंग जीन को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!