Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Feb, 2025 05:36 PM
![minor daughter forced to beg case registered against parents](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_36_015449508415263-ll.jpg)
महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर अपनी 17 वर्षीय बेटी को भीख मांगने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी माता-पिता लड़की द्वारा लाए गए पैसों से अपना गुजारा करता था। इतना ही नहीं आरोपी...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर अपनी 17 वर्षीय बेटी को भीख मांगने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी माता-पिता लड़की द्वारा लाए गए पैसों से अपना गुजारा करता था। इतना ही नहीं आरोपी पिता ने लड़की को नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिए भी मजबूर किया।
क्या कहती है पुलिस?
बाल कल्याण टीम के सदस्यों ने सोमवार रात स्टेशन के प्लेटफार्म पर किशोरी को भीख मांगते हुए देखा और पुलिस से संपर्क किया। ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस की वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना धुसाने ने बताया कि कलवा क्षेत्र में रहने वाला दंपति कथित तौर पर अपनी बेटी से स्टेशन पर भीख मंगवाता था और उसके द्वारा लाए गए धन से गुजर बसर करता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लड़की को नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिए भी मजबूर किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और उसके माता-पिता के खिलाफ किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें...
- ट्रेन में खराब खाने की नो टेंशन, QR कोड से यात्री ट्रैक कर सकेंगे कब और कहां बना खाना
अक्सर ही ट्रेनों में मिल रहे खाने को लेकर यात्री शिकायतें करते नजर आते हैं। कभी खाने की गुणवत्ता ठीक न होना तो कभी खराब खाने को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं। इसी समस्या को सुलझाने के लिए रेलवे ने अब क्लस्टर किचन बनाने का निर्णय लिया है। रेलवे देशभर में एक हजार क्लस्टर किचन बना रहा है। इसी के तहत पश्चिम रेलवे जोन में करीब 150 क्लस्टर किचन तैयार किए जा रहे हैं। यह भी बता दें कि क्लस्टर किचन से तैयार होने वाले खाने पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्री यह जान सकेंगे कि उनका खाना किस किचन में तैयार हुआ है और वह कब बना था। इसके अलावा, किचन से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे कि ठेकेदार कंपनी और एफएसएसएआई का विवरण भी क्यूआर कोड के जरिए मिलेगा।