mahakumb

Symphony Spa का हेयरफॉल कंट्रोल गीजर का कमाल: ऐसी टेक्नोलॉजी उड़ने नहीं देगी बाल!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Feb, 2025 10:24 AM

miracle of symphony spa s hairfall control geyser

आजकल के प्रदूषण और खराब पर्यावरण के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। इस समस्या में पानी भी एक अहम भूमिका निभाता है खासकर उन इलाकों में जहां कठोर पानी (हार्ड वॉटर) का उपयोग होता है। इस पानी में मौजूद क्लोरीन, हैवी पार्टिकल्स और अन्य तत्व...

नेशनल डेस्क। आजकल के प्रदूषण और खराब पर्यावरण के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। इस समस्या में पानी भी एक अहम भूमिका निभाता है खासकर उन इलाकों में जहां कठोर पानी (हार्ड वॉटर) का उपयोग होता है। इस पानी में मौजूद क्लोरीन, हैवी पार्टिकल्स और अन्य तत्व बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि आपके पास हेयरफॉल की समस्या का एक हल है तो यह सच है! Symphony Spa का हेयरफॉल कंट्रोल गीजर इस समस्या का बेहतरीन समाधान हो सकता है जोकि आपके बालों को उड़ने नहीं देगा।

9-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम

Symphony Spa का गीजर बेहद खास है और इसका सबसे महत्वपूर्ण फीचर है 9-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम। यह एडवांस टेक्नोलॉजी पानी से गंदगी, क्लोरीन और हैवी पार्टिकल्स को निकालकर कठोर पानी को सॉफ्ट बनाता है। जब पानी साफ होता है तो यह बालों और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होता है। इस गीजर को भारत का पहला हेयरफॉल कंट्रोल गीजर कहा जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा इस गीजर की गुणवत्ता को सर्टिफाई करने के लिए इसे ISO 9001:2015 और UKAS ऑथराइज्ड लैब में टेस्ट किया गया है। टेस्ट से यह साबित हो गया है कि यह गीजर सही तरीके से कठोर पानी को शुद्ध और बेहतर बनाता है जिससे बालों और त्वचा की देखभाल होती है।

बेहतरीन डिजाइन और एडवांस फीचर्स

Symphony Spa गीजर का इंटरनल पार्ट ग्लास-लाइनिंग कोटिंग से कवर किया गया है जिससे यह गीजर जंग से बचता है और पानी को लंबे समय तक गर्म बनाए रखता है। इसमें मैग्नीशियम एनोड रॉड का उपयोग किया गया है जो पानी को तेजी से गर्म करने में मदद करता है। इसके कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन के कारण यह गीजर इस्तेमाल में आसान और आकर्षक बनता है।

 

यह भी पढ़ें: सांस फूलना हो सकता है जानलेवा बीमारी का संकेत, ये 5 लक्षण न करें कभी भी Ignore!

 

इसके अलावा गीजर में मूड लाइटिंग रिंग दी गई है जो इसे एक मॉडर्न लुक देती है। Symphony Spa गीजर में वायरलेस, स्प्लैश-प्रूफ टच कंट्रोल पैनल और जेस्चर कंट्रोल का भी ऑप्शन है जिससे आप गीले हाथों से भी इसे सिर्फ एक जेस्चर से कंट्रोल कर सकते हैं।

वहीं बता दें कि यदि आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं और पानी के कारण यह बढ़ रही है तो Symphony Spa का हेयरफॉल कंट्रोल गीजर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके 9-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम और एडवांस फीचर्स के साथ यह गीजर न केवल आपके बालों का ख्याल रखेगा बल्कि आपके अनुभव को भी और बेहतर बनाएगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!