Delhi Airport पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ बदसलूकी, छूटी फ्लाइट, IndiGo Staff पर आरोप

Edited By Rohini,Updated: 13 Jan, 2025 09:37 AM

misbehavior with indian batsman abhishek sharma at delhi airport

टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए बुरे अनुभव के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस और उसके स्टाफ के बर्ताव ने उन्हें बेहद निराश किया। उन्होंने काउंटर मैनेजर पर खास तौर पर आरोप...

नेशनल डेस्क। टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए बुरे अनुभव के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस और उसके स्टाफ के बर्ताव ने उन्हें बेहद निराश किया। उन्होंने काउंटर मैनेजर पर खास तौर पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी लापरवाही और बदतमीजी के कारण उनकी फ्लाइट छूट गई।

क्या हुआ दिल्ली एयरपोर्ट पर?

अभिषेक शर्मा के मुताबिक वह अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए समय पर एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन काउंटर पर मौजूद मैनेजर सुष्मिता मित्तल ने बिना किसी वजह के उन्हें दूसरे काउंटर पर जाने को कहा। इस प्रक्रिया में उनकी फ्लाइट छूट गई। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास केवल एक दिन की छुट्टी थी जो इस घटना के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गई।

अभिषेक ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट छूटने के बाद उन्हें कोई मदद नहीं दी। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बुरा एयरलाइंस अनुभव बताया।

PunjabKesari

 

 

इंग्लैंड के खिलाफ T20 में नजर आएंगे अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। इस बात की संभावना है कि वह संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अभिषेक का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार रन बनाए हैं और इन टूर्नामेंटों में वह टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल रहे। भारतीय टीम को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखेंगे।

इंडिगो एयरलाइंस पर सवाल

अभिषेक शर्मा के इस बयान के बाद इंडिगो एयरलाइंस पर सवाल खड़े हो गए हैं। एयरलाइंस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। खिलाड़ी के साथ हुए इस तरह के व्यवहार से फैंस और सोशल मीडिया पर भी नाराजगी देखने को मिल रही है।

अभिषेक शर्मा की इस घटना ने खिलाड़ियों के साथ एयरलाइंस में होने वाले बर्ताव पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!