Edited By vasudha,Updated: 17 Nov, 2019 03:42 PM
पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा खोला गया मोर्चा अभी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है...
नेशनल डेस्क: पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा खोला गया मोर्चा अभी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदूषण पर हुई बैठक में शामिल न होने पर काफी आलोचना सहने के बाद अब गंभीर के जगह-जगह लापता हो जाने के पोस्टर चिपका दिए गए हैं।
आईटीओ इलाके में जगह जगह चिपकाए इस पोस्टर में लिखा है कि क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही हैं। दरअसल दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 15 नवंबर को एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें गौतम गंभीर सहित दिल्ली का कोई भी सांसद नहीं पहुंचा था। इस बीच गंभीर की एक तस्वीर भी वायरल हुई जिसमें वह वीवीएस लक्ष्मण के साथ जलेबी और पोहा खाते नजर आए।
आम आदमी पार्टी ने इस तस्वीर को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे। क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है। हालांकि भाजपा सांसद ने जवाब में लिखा था कि मेरा काम खुद बोलेगा। 'अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए।