mahakumb

Rishabh Pant की टीम में इस ऑलराउंडर की वापसी, IPL 2025 में खेलना तय

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Mar, 2025 04:35 PM

mitchell marsh to play in ipl 2025 good news for rishabh pant team

22 मार्च से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें भिड़ेंगी। IPL के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ...

नेशनल डेस्क. 22 मार्च से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें भिड़ेंगी। IPL के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 

PunjabKesari

रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी हो रही है। मार्श चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट की वजह से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उन्हें IPL 2025 में बतौर बल्लेबाज खेलने की मंजूरी मिल गई है। कहा जा रहा है कि वह अगले हफ्ते भारत आएंगे।

मिचेल मार्श की चोट और वापसी

PunjabKesari

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्श की चोट को "लोअर बैक पेन और डिसफंक्शन" के रूप में बताया था। इस कारण वह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद केवल एक बिग बैश लीग मैच ही खेल पाए थे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयनित नहीं हो पाए थे। फरवरी में मार्श ने बैक स्पेशलिस्ट से सलाह ली और अब बैटिंग के लिए वापसी की है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें आईपीएल 2025 के लिए खेलने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स उन्हें गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकती, जो टीम की रणनीति में बदलाव ला सकता है।

लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत

लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इस बार टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है और उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

मिचेल मार्श की अहम भूमिका

मिचेल मार्श को लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था और उम्मीद की जा रही है कि वह आगामी सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मार्श को लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर का पूरा समर्थन मिलेगा, जो पहले भी उनके साथ पर्थ स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में थे।

मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का कप्तान माना जाता है और उन्हें आईपीएल का अच्छा अनुभव भी है। इस बार आईपीएल 2025 में उम्मीद जताई जा रही है कि वह लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!