'पुरुषों को हर हफ्ते 2 बोतल फ्री शराब दी जाए' विधायक जी ने विधानसभा में रखी अनोखी डिमांड

Edited By Radhika,Updated: 19 Mar, 2025 06:11 PM

mla made a unique demand in the assembly

कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को जनतादल (सेक्युलर) के विधायक एमटी कृष्णप्पा ने एक अजीब और विवादास्पद बयान दिया, जो चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार महिलाओं को मुफ्त में बहुत सारी चीजें दे रही है, तो पुरुषों को भी हर सप्ताह दो बोतल...

नेशनल डेस्क : कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को जनतादल (सेक्युलर) के विधायक एमटी कृष्णप्पा ने एक अजीब और विवादास्पद बयान दिया जो चर्चा का विषय बना। उन्होंने कहा कि जब सरकार महिलाओं को मुफ्त में बहुत सारी चीजें दे रही है, तो पुरुषों को भी हर सप्ताह दो बोतल मुफ्त शराब दी जानी चाहिए।

क्या था पूरा मामला-

एमटी कृष्णप्पा ने यह बयान विधानसभा में एक चर्चा के दौरान दिया। उन्होंने कहा, "अध्यक्ष महोदय, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप 2000 रुपये मुफ्त देते हैं, जब आप बिजली मुफ्त देते हैं, तो यह हमारा ही पैसा है, है न? तो उन लोगों से कहिए जो शराब पीते हैं कि वे भी हर सप्ताह दो बोतल मुफ्त शराब पाएं। यह संभव नहीं है कि हर महीने शराब मुफ्त दी जाए, लेकिन हां, दो बोतल हर सप्ताह मुफ्त मिलनी चाहिए। यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस सेवा और मुफ्त बिजली के लिए दिया जा रहा है। तो इसमें क्या बुराई है? इसे कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिये लागू किया जाए, मंत्री जॉर्ज से इस पर विचार करने को कहिए।"

सांसद का बयान विवादों में-

एमटी कृष्णप्पा के इस बयान के बाद विधानसभा में और बाहर हर जगह चर्चा हो रही है। उनके इस बयान को कई लोग अजीब और विवादास्पद मान रहे हैं, क्योंकि उन्होंने महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं के मुकाबले पुरुषों को भी मुफ्त शराब देने की बात की। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में और समाज में मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि, एमटी कृष्णप्पा ने यह बयान मजाकिया तरीके से दिया था, लेकिन यह अब गंभीर बहस का कारण बन गया है, खासकर मुफ्त योजनाओं को लेकर चर्चा में इस तरह की मांग उठाने से।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

95/9

14.0

Punjab Kings

80/4

11.0

Punjab Kings need 16 runs to win from 3.0 overs

RR 6.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!