mahakumb

यूपी विधानसभा में विधायक ने पान मसाला थूककर उठाए सवाल, अध्यक्ष बोले- नाम नहीं लूंगा

Edited By Radhika,Updated: 04 Mar, 2025 03:45 PM

mla raised questions by spitting paan masala in up assembly

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक घटना घटी, जिसने सदन की गरिमा और स्वच्छता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। एक विधायक ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पान मसाला खाकर हॉल में थूक दिया।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक घटना घटी, जिसने सदन की गरिमा और स्वच्छता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। एक विधायक ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पान मसाला खाकर हॉल में थूक दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कड़ी नाराजगी जताई और इसे अनुशासनहीनता करार दिया।

अध्यक्ष ने की सख्त चेतावनी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने वीडियो में देखा है कि यह हरकत किसने की, लेकिन वह किसी सदस्य का नाम नहीं लेना चाहते। अध्यक्ष महाना ने कहा, "सदन में इस तरह की हरकतें बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि विधानसभा न सिर्फ एक व्यक्ति की है, बल्कि 403 विधायकों और 25 करोड़ उत्तर प्रदेश के लोगों की है। इसे स्वच्छ और गरिमामय बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

अपनी गलती स्वीकार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी

अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिसने यह हरकत की है, उसकी पहचान हो चुकी है। अगर वह खुद आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक, अन्यथा उसे बुलवाया जाएगा। सतीश महाना ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई विधायक ऐसे कृत्य को देखे, तो उसे तुरंत रोकने का प्रयास करे। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा की मर्यादा और उत्तर प्रदेश की जनता की आस्था को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!