Edited By Pardeep,Updated: 03 Dec, 2024 09:32 PM
मणिपुर सरकार ने मंगलवार को राज्य के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक को दो दिनों के लिए बढ़ाकर पांच दिसंबर तक कर दिया।
इंफालः मणिपुर सरकार ने मंगलवार को राज्य के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक को दो दिनों के लिए बढ़ाकर पांच दिसंबर तक कर दिया। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम जिलों में पांच दिसंबर की शाम 5:15 बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध रहेगा।
इसमें कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति और इंटरनेट सेवाओं के सामान्य संचालन के साथ इसके संबंध की समीक्षा करने के बाद वीसैट और वीपीएन सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट तथा मोबाइल डेटा सेवाओं पर रोक जारी रखने का फैसला किया है।'' मणिपुर और असम में जिरी और बराक नदियों में क्रमशः तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद हिंसा भड़कने के कारण 16 नवंबर से राज्य में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं।