Internet Suspension: इस राज्य में रविवार को मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद, जानिए सरकार ने क्यों लिया फैसला

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Sep, 2024 08:57 PM

mobile internet will remain closed in assam on sunday

असम सरकार ने रविवार, 29 सितंबर को तृतीय श्रेणी के सरकारी पदों के लिए होने वाली राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यह निलंबन लागू...

नेशनल डेस्क: असम सरकार ने रविवार, 29 सितंबर को तृतीय श्रेणी के सरकारी पदों के लिए होने वाली राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यह निलंबन लागू रहेगा।

वॉयस कॉल सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, इस दौरान लोग मोबाइल से बातचीत कर सकेंगे क्योंकि वॉयस कॉल सेवाएं जारी रहेंगी। इंटरनेट बंद रखने का मकसद परीक्षा के दौरान नकल और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना है, ताकि परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके। 

शाम तक इंटरनेट सेवाएं होंगी बहाल
राज्य सरकार ने सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद, शाम 4:30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी जाएंगी।

युवाओं के भविष्य के लिए उठाया कदम
सरकार ने कहा कि यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। साथ ही, जनता से अनुरोध किया गया है कि इस असुविधा को समझें और इसका समर्थन करें। आदेश का पालन न करने पर संबंधित टेलीकॉम ऑपरेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!