Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Jan, 2025 01:20 PM
अगर आप अपने घर की छत पर मोबाइल टॉवर लगवाने के जरिए कमाई की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बता दें कि इस प्रक्रिया में सावधान रहना बेहद जरूरी है, खासकर तब जब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है।
नेशनल डेस्क: अगर आप अपने घर की छत पर मोबाइल टॉवर लगवाने के जरिए कमाई की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बता दें कि इस प्रक्रिया में सावधान रहना बेहद जरूरी है, खासकर तब जब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है।
BSNL ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि एक नकली वेबसाइट, https://bsnltowersite.in/, कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रही है। यह वेबसाइट दावा करती है कि वह लोगों के घरों पर टॉवर लगवाएगी और इसके बदले उन्हें मोटी रकम की पेशकश करेगी।
BSNL ने फर्जीवाड़े को लेकर क्या कहा?
BSNL ने स्पष्ट किया है कि इस नकली वेबसाइट का उनकी कंपनी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट लोगों से टॉवर इंस्टालेशन का झूठा वादा करके उनकी निजी जानकारी चुराने और धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रही है।
कैसे होता है फर्जीवाड़ा?
वेबसाइट ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी क्षेत्रों में टॉवर लगवाने के तीन अलग-अलग पैकेज पेश करती है। इसमें दावा किया जाता है कि टॉवर लगवाने पर हर महीने 25,000 से 50,000 रुपये तक की आय होगी। बीएसएनएल ने कहा कि इस तरह का कोई दावा पूरी तरह से झूठा है और लोगों को इससे बचने की सलाह दी है।
क्या करें?
अगर आपको ऐसा कोई मैसेज या वेबसाइट दिखाई दे, तो सतर्क रहें। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी वादों से बचें और किसी भी अनधिकृत वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। BSNL की इस चेतावनी का मकसद अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखना और धोखाधड़ी से बचाव के प्रति जागरूक करना है।