'वापस किए गए तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की तैयारी में मोदी सरकार', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Jan, 2025 05:30 PM

modi government re implement three agricultural laws arvind kejriwal

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने तीन साल पहले जो तीन काले कृषि कानून वापस लिए थे, अब उन्हें फिर से लागू करने की योजना बना...

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने तीन साल पहले जो तीन काले कृषि कानून वापस लिए थे, अब उन्हें फिर से लागू करने की योजना बना रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है, क्योंकि वही मांगें जो तीन साल पहले मानी गई थीं, अभी तक पूरी नहीं हुई हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं होगा, महाराष्ट्र में भी होगा बदलाव: संजय राउत 

घुसपैठियों को बंगाल में घुसने दे रही BSF, राज्य को अस्थिर करने की साजिश: ममता बनर्जी 

तीन कृषि कानून को लागू करने की तैयारी में केंद्र- केजरीवाल 
केजरीवाल ने कहा, "पंजाब में किसान कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और उनकी वही मांगे हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने तीन साल पहले स्वीकार किया था। लेकिन आज तक उन मांगों को लागू नहीं किया गया। बीजेपी सरकार अब उन वादों से मुकर गई है। सरकार किसानों से बात भी नहीं कर रही। ये हमारे देश के किसान हैं, फिर बीजेपी को क्यों अहंकार हो रहा है कि वह उनसे बात भी नहीं करेगी?"

उन्होंने आगे कहा, "अगर पंजाब में अनशन पर बैठे किसानों को कुछ होता है, तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी। केंद्र सरकार ने जो तीन काले कानून वापस लिए थे, अब उसे 'पॉलिसी' कहकर फिर से लागू करने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इस पॉलिसी की कॉपी भेजी है, ताकि उनका विचार लिया जा सके।"
 

किसान नेता डल्लेवाल का अनशन
पंजाब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 37 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वे गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे हैं और किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता लेने से मना कर दिया है। डल्लेवाल और अन्य किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। इससे पहले पंजाब सरकार के अधिकारियों ने डल्लेवाल से मुलाकात की और उन्हें चिकित्सा सहायता लेने की अपील की, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।

जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो- आतिशी का जवाब 
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली में किसानों की स्थिति पर चिंता जताई थी। इसका जवाब देते हुए आतिशी ने कहा, "बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो। बीजेपी सरकार के दौरान किसानों की स्थिति इतनी खराब कभी नहीं हुई। पंजाब में किसान अनशन पर बैठे हैं, मोदी जी से कहिए उनसे बात करें और राजनीति करना बंद करें। बीजेपी के राज में किसानों पर गोलियां और लाठियां चलाई गई थीं।"

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!