मोदी सरकार की नई स्कीम: एयरपोर्ट पर मिलेगा सस्ता खाना, यात्रियों को होगा फायदा

Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Dec, 2024 12:15 PM

modi government s new scheme cheap food will be available at the airport

मोदी सरकार हवाई यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सस्ते खानपान की व्यवस्था करने जा रही है। अब हवाई अड्डों पर यात्री अपने बजट के अनुसार चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे जरूरी खाने-पीने की चीजें सस्ते में...

नॅशनल डेस्क। मोदी सरकार हवाई यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सस्ते खानपान की व्यवस्था करने जा रही है। अब हवाई अड्डों पर यात्री अपने बजट के अनुसार चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे जरूरी खाने-पीने की चीजें सस्ते में खरीद सकेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार का उद्देश्य हवाई यात्रा को और किफायती और समावेशी बनाना है।

कियोस्क सेवा का लॉन्च

सरकार ने एयरपोर्ट पर ‘कियोस्क’ लॉन्च करने की योजना तैयार कर ली है। यह कियोस्क पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर शुरू किए जाएंगे। इसके बाद इस सेवा का विस्तार पूरे भारत के प्रमुख हवाई अड्डों पर किया जाएगा। इन कियोस्क के जरिए यात्रियों को किफायती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसी चीजें मिलेंगी।

कियोस्क से मिलेगा रोजगार

इस पहल के तहत एयरपोर्ट पर कियोस्क संचालन का अधिकार दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को दिया जाएगा। इस कदम से न सिर्फ यात्रियों को सस्ती सेवाएं मिलेंगी बल्कि उन लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। इस योजना का उद्देश्य एयरपोर्ट पर एक अधिक सुलभ कार्यबल को बढ़ावा देना है।

महंगे खाने का मुद्दा

एयरपोर्ट पर महंगे खाने की हमेशा चर्चा होती रही है। कई बार संसद में भी इस मुद्दे पर सवाल उठ चुके हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी एयरपोर्ट पर महंगे खाने की कीमतों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया था कि कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी बैग से बनी चाय की कीमत 340 रुपये थी। इस मुद्दे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाने की योजना बनाई है ताकि यात्रियों को सस्ती और किफायती सेवाएं मिल सकें।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!