Edited By Utsav Singh,Updated: 29 Oct, 2024 03:41 PM
पाकिस्तान के एक ड्राइवर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वह किस तरह से पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहा है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...
नेशलन डेस्क : पाकिस्तान के एक ड्राइवर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वह किस तरह से पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहा है। दरअसल, यह शख्स, जिसका नाम तनवीर है, जो पाकिस्तान का निवासी है और वर्तमान में दुबई में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है। जब उसके कैब में बैठा शख भारत सरकार के बारे में बात करता है, तो कैब ड्राइवर ने इस पूरे बातचीत का एक वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोदी का पूरा ध्यान देशवासियों पर
हम इस वीडियो में देख सकते है कि तनवीर पीएम मोदी के बारे में कह रहा है कि वो एक समर्पित नेता हैं जो बिना किसी स्वार्थ के अपने देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की एक बूढ़ी मां थी, जो अब नहीं रहीं, और इसलिए अब उनका पूरा ध्यान अपने देशवासियों पर है।
दुनिया का सबसे सस्ता देश भारत
तनवीर ने भारत की तुलना पाकिस्तान से की और कहा कि भारत दुनिया का सबसे सस्ता देश है। उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई इसलिए कम है क्योंकि मोदी सरकार का प्रबंधन अच्छा है। आप पाकिस्तान का हाल देखो यहां आलू और प्याज 500 रुपए किलो मिल रहे है। इसलिए आप मोदी जी के लिए दुआ किया करो।
मोदी जी के लिए प्रार्थना किया करो..उन्हें दुआ दिया करो.. ये कोई मोदी भक्त नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी बोल रहा है. कह रहा, हमारा हाल देख लो.. आलू प्याज 400 रुपए किलो है. पूरी धरती पर सबसे सस्ता कोई देश है तो वो इंडिया है.. वो क्यों है?? क्योंकि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं.. pic.twitter.com/NnioDzlCI3
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) November 10, 2023
मोदी की योजनाएँ
तनवीर ने जी-20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने अरब देशों को अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने एक नई ट्रेन परियोजना का भी उल्लेख किया, जो 2035 तक अबु धाबी से कतर, बहरीन, सऊदी अरब और कुवैत को जोड़ने की योजना बना रही है। इस ट्रेन के नीचे पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे भारत से पानी और अरब देशों से डीजल-पेट्रोल का आदान-प्रदान होगा।
मोदी की सोच अंग्रेजों जैसी
वीडियो में तनवीर ने कहा कि कुछ लोग उससे नाराज हो जाते हैं जब वह मोदी की प्रशंसा करता है, लेकिन वह मानता है कि जो भी अपने देश के लिए अच्छा कर रहा है, उसकी सराहना करनी चाहिए। उसने यह भी कहा कि मोदी की सोच लंबे समय की है, जैसे अंग्रेज 100 साल पहले सोचते थे। तनवीर ने कहा कि अगर मोदी इसी तरह काम करते रहे, तो भारत अगले 10-15 सालों में बहुत आगे बढ़ जाएगा। इस वीडियो ने दिखाया है कि कैसे एक विदेशी नागरिक भी भारत के प्रधानमंत्री की नीतियों और कार्यों की सराहना कर सकता है।