Edited By Radhika,Updated: 08 Mar, 2025 01:49 PM

बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का एनर्जी ड्रिंक पीते का फोटो काफी वायरल हुआ। इस फोटो के सामने आने के बाद मौलाना ने उन पर तंज कसा था। इस विवाद के बीच अब शमी के हक में गीतकार जावेद अख्तर उतरे हैं।
नेशनल डेस्क : बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का एनर्जी ड्रिंक पीते का फोटो काफी वायरल हुआ। इस फोटो के सामने आने के बाद मौलाना ने उन पर तंज कसा था। इस विवाद के बीच अब शमी के हक में गीतकार जावेद अख्तर उतरे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी, कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है। यह उनका कोई काम नहीं है। आप टीम इंडिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। जो हम सभी को गौरवान्वित कर रहे हैं, आपको और टीम इंडिया को मेरी शुभकामनाएं।"
<
>
मोहम्मद शमा का भी मिला था स्पोर्ट-
जावेद अख्तर से पहले कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शमा भी शमी के स्पोर्ट में उतरी थी। उन्होंने कहा था कि इस्लाम में रोज़ रखना ज़रुरी है, लेकिन यात्रा के दौरान या फिर किसी ऐसे खेल के दौरान जहां आपको ज़्यादा प्यास लगे वहां कोई भी आपको रोजा रखने की बात पर ज़ोर नहीं दे सकता। आपके कर्म ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। यही इस्लाम धर्म है।