mahakumb

महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा भोसले की सोशल मीडिया पर हलचल, ये एक्टर फॉलोअर्स लिस्ट कैसे हुआ शामिल?

Edited By Mahima,Updated: 13 Feb, 2025 11:34 AM

monalisa bhosle who came to sell garlands in maha kumbh social media

प्रयागराज में महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा भोसले ने अपनी कत्थई आंखों और वायरल वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। अब मोनालिसा की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लिस्ट में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम देखकर लोग हैरान हैं। मोनालिसा अब...

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में माला बेचने आई मोनालिसा भोसले इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महाकुंभ के दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से कई ऑफर मिलने लगे हैं। मोनालिसा का नाम अब वायरल गर्ल के रूप में लिया जा रहा है। उनके लुक्स और खासतौर पर उनकी कत्थई आंखों ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट पर पॉपुलर बना दिया। हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अनुराधा पौडवाल के मशहूर गाने 'तेरे नैना मेरे नैनों से बातें करती हैं...' पर लिप्सिंक करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो भी वायरल हो गया है और मोनालिसा को और भी ज्यादा प्रसिद्धि मिल रही है। लोग उनके लुक्स और उनका अभिनय देखने के बाद उनके अभिनय करियर को लेकर कयास लगा रहे हैं।

PunjabKesari

लेकिन मोनालिसा के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी एक और बात ने लोगों का ध्यान खींचा है और वह है उनकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लिस्ट। मोनालिसा की फॉलोअर्स लिस्ट में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी दिखा। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, मोनालिसा अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 5 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है। वहीं, मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर कुल 14.3K फॉलोअर्स हैं। सुशांत सिंह राजपूत का नाम उनकी फॉलोअर्स लिस्ट में देखकर लोग यह सवाल पूछने लगे कि ‘सुशांत सिंह राजपूत इस पेज को कैसे फॉलो कर रहे हैं?’ और ‘क्या यह संभव है कि कोई दिवंगत अभिनेता किसी को सोशल मीडिया पर फॉलो करे?’ इस विषय को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत का निधन जून 2020 में हुआ था और उनकी अचानक मौत के बाद उनके फैंस हमेशा उनकी यादों में खोए रहते हैं।

PunjabKesari

ऐसे में उनका नाम किसी की फॉलोअर लिस्ट में देखना लोगों के लिए आश्चर्य का कारण बन गया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स यह भी कयास लगा रहे हैं कि यह किसी तरह की तकनीकी गलती हो सकती है या फिर शायद यह एक पुरानी इंस्टाग्राम एक्टिविटी का रिकॉर्ड हो।मोनालिसा की सफलता की कहानी बहुत दिलचस्प है। वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। अपने परिवार के साथ वह महाकुंभ में माला बेचने के लिए गई थीं, जहां उनकी आंखों ने लोगों का दिल छू लिया। महाकुंभ के दौरान मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और उन्हें रातों-रात बहुत बड़ी पहचान मिल गई। उनका नाम ‘वायरल गर्ल’ के तौर पर चर्चित हुआ। अब मोनालिसा मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। वह डायरेक्टर सनोज मिश्रा से एक्टिंग और पढ़ाई की ट्रेनिंग ले रही हैं। मोनालिसा का सपना बॉलीवुड में कदम रखने का है और वह इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी मेहनत और सच्ची लगन उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!