पैसों के लिए मां-बाप ने कर दिया लाडली का सौदा, अपनी बेटी की लगाई इतनी कीमत

Edited By Utsav Singh,Updated: 16 Nov, 2024 02:39 PM

money parents made a deal with their daughter such a price on their darling

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 17 वर्षीय लड़की को शादी के नाम पर 1.80 लाख रुपये में बेचा गया। इस मामले में लड़की की मां और उसके पति समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आइए जानते हैं इस पूरे मामले को ...

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 17 वर्षीय लड़की को शादी के नाम पर 1.80 लाख रुपये में बेचा गया। इस मामले में लड़की की मां और उसके पति समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (DCP) ऋषिकेश मीणा के अनुसार, एक महिला ने अपनी बेटी को शादी के नाम पर 1.80 लाख रुपये में बेच दिया। लड़की को गुजरात भेजने की योजना बनाई गई थी।

गोदाम में नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जब गुजरात पहुंची, तो उसे दो दिन तक एक गोदाम में बंद रखा गया। इस दौरान उस व्यक्ति ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। लड़की किसी तरह से उसके चंगुल से बचकर इंदौर वापस लौटने में सफल हुई।

यह भी पढ़ें- 'तुम धरती पर बोझ हो, तुम्हें मर जाना चाहिए', स्टूडेंट के इस सवाल पर भड़क गया Google AI चैटबॉट

पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज, POCSO के तहत कार्रवाई
लड़की ने अपनी शिकायत गुरुवार को पुलिस में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और POCSO (Protection of Children from Sexual Offences) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

यह भी पढ़ें- मां के अवैध संबंधों का विरोध करना 2 बच्चों को पड़ा भारी, महिला ने प्रेमी संग मिलकर दी दर्दनाक सजा

गुजरात भेजी गई पुलिस टीम, आरोपियों की गिरफ्तारी
डीसीपी मीणा के अनुसार, लड़की को बेचने वाली महिला और उसके पति के साथ-साथ चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुजरात में उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी है। इस मामले में संगठित अपराध और मानव तस्करी के पहलुओं की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस ने उस कार को भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल लड़की को गुजरात भेजने में किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने बताया हम पूरे मामले की जांच कर रहे है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!