Edited By Rahul Rana,Updated: 26 Nov, 2024 10:21 AM
देशभर में सर्दी के मौसम में कोहरे का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। कोहरे और प्रदूषण के कारण भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ रहा है। IRCTC ने कोहरे के कारण 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के...
नेशनल डेस्क। देशभर में सर्दी के मौसम में कोहरे का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। कोहरे और प्रदूषण के कारण भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ रहा है। IRCTC ने कोहरे के कारण 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव भी किया गया है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। यहां जानें कौन सी ट्रेनों का आज संचालन नहीं किया जाएगा।
सबसे ज्यादा प्रभावित जोन
रेलवे के 18 जोन में से 4 जोन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं जिनमें दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद को कवर करने वाला नॉर्दर्न जोन शामिल है। इन जोन में ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कई ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी गई है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को कोहरे के अलावा निर्माण कार्य की वजह से भी कैंसिल किया गया है।
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 12536: रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (26 और 29 नवंबर को कैंसिल)
ट्रेन संख्या 22867: दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (26 और 29 नवंबर को कैंसिल)
ट्रेन संख्या 22868: निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (27 और 30 नवंबर को कैंसिल)
ट्रेन संख्या 05755: चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल (26, 28 और 30 नवंबर को कैंसिल)
ट्रेन संख्या 06617: कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (23 और 30 नवंबर को कैंसिल)
ट्रेन संख्या 06618: चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (24 नवंबर से 01 दिसंबर को कैंसिल)
अन्य कैंसिल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 18234: बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (23 से 30 नवंबर तक कैंसिल)
ट्रेन संख्या 18233: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (23 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैंसिल)
ट्रेन संख्या 18236: बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (23 से 30 नवंबर तक कैंसिल)
ट्रेन संख्या 18235: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (23 नवंबर से 02 दिसंबर तक कैंसिल)
ट्रेन संख्या 11265: जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (23 से 30 नवंबर तक कैंसिल)
ट्रेन संख्या 11266: अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (24 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल)
ट्रेन संख्या 18247: बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (23 से 30 नवंबर तक कैंसिल)
ट्रेन संख्या 18248: रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (23 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल)
अंत में बता दें कि कोहरे और सर्दी के मौसम में रेल यात्रा पर भारी असर पड़ा है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ के संचालन में बदलाव किया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी ले लें और समय पर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।