mahakumb

14 मार्च यानी कल बंद रहेंगे 700 से ज्यादा बाजार, जल्दी कर लीजिए शॉपिंग, वरना नहीं मिलेगा कोई सामान

Edited By Mahima,Updated: 13 Mar, 2025 12:06 PM

more than 700 markets will remain closed tomorrow i e 14th march

दिल्ली में होली की खरीदारी जोरों पर है। रंग, गुलाल, पिचकारी और मिठाइयों की भारी मांग है। इस बार 5000 से अधिक होली मिलन कार्यक्रम हो रहे हैं और व्यापारियों को 2000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। 14 मार्च को दिल्ली के 700 से ज्यादा बाजार बंद...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के बाजारों में होली की धूम मची हुई है और इस बार होली पर बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। गुलाल, रंग, पिचकारी, मिठाइयां और सजावटी सामान की मांग बहुत बढ़ गई है, जिससे व्यापारी काफी उत्साहित हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार दिल्ली में होली के मौके पर 2000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। 

अन्य जगहों पर खरीदारी के लिए भारी भीड़ 
दिल्ली के प्रमुख बाजार जैसे कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, रोहिणी, शाहदरा, कृष्णा नगर, तिलक नगर और अन्य जगहों पर खरीदारी के लिए भारी भीड़ जुट रही है। यहां रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाइयां और सजावटी सामान की बिक्री तेज़ी से हो रही है। इन बाजारों में लोग रंग-गुलाल, पिचकारियों और होली के पकवानों की खरीदारी करने के लिए उमड़ रहे हैं। 

होली मिलन समारोहों की संख्या में वृद्धि
इस बार दिल्ली में होली मिलन समारोहों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 5000 से अधिक होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में गुलाल और फूलों की होली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शानदार खानपान की व्यवस्था की जा रही है। ये कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, मार्केट एसोसिएशन्स और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। 

होली मिलन कार्यक्रमों से विभिन्न व्यापारियों को जबरदस्त लाभ
इन होली मिलन कार्यक्रमों से विभिन्न व्यापारियों को जबरदस्त लाभ होने की संभावना है। टेंट हाउस, कैटरिंग, साउंड-डीजे, इवेंट ऑर्गनाइज़र, पोशाक विक्रेता, मिठाई कारोबारी, फूल विक्रेता, शराब कारोबारी और डेकोरेटर्स को इन कार्यक्रमों से फायदा होगा। कार्यक्रमों की बढ़ती संख्या से इन व्यापारियों को भी अपने व्यापार में वृद्धि की उम्मीद है। 

14 मार्च को 700 बाजार रहेंगे बंद
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 14 मार्च को दिल्ली के 700 से ज्यादा बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। इनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, शाहदरा, कृष्णा नगर और तिलक नगर जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं। 13 मार्च को दोपहर बाद थोक बाजारों में भी कामकाज बंद हो जाएगा, ताकि व्यापारी और कर्मचारी होली की तैयारियों में जुट सकें। 

गुलाल, पिचकारी का होगा जबरदस्त कारोबार
वहीं, इस साल होली की खरीदारी से व्यापारियों को जबरदस्त मुनाफा होने की उम्मीद है। विभिन्न बाजारों में रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाइयां और सजावटी सामान की भारी मांग है। इन सामानों की बिक्री में इस साल शानदार वृद्धि देखी जा रही है। खरीदारी की इस रफ्तार से व्यापारी वर्ग को भी उम्मीद है कि इस बार होली के मौके पर कारोबार में जबरदस्त लाभ होगा। 

सुनहरा अवसर व्यापारियों के लिए
होली का त्योहार केवल एक रंगीन और खुशी का अवसर नहीं है, बल्कि व्यापारियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है। खासकर छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा मुनाफा कमाने का है। यह समय पूरे दिल्ली में बाजारों को रंगीन बनाने के साथ-साथ व्यापारियों के लिए एक अवसर लेकर आया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!