प्रदेश भर में खुलेंगे 9,000 से अधिक नए डिपो

Edited By Archna Sethi,Updated: 29 Nov, 2024 08:32 PM

more than 9 000 new depots will open across the state

प्रदेश भर में खुलेंगे 9,000 से अधिक नए डिपो



चंडीगढ़, 29 नवंबर: (अर्चना सेठी) पंजाब सरकार ने डिपो होल्डर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए गेहूं वितरण पर उनकी मार्जिन मनी को 8 साल बाद बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया है। यह जानकारी आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारुचक ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि 2016 में यह मार्जिन मनी 50 रुपये प्रति क्विंटल थी, जिसे अब बढ़ाकर 90 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी अप्रैल 2024 से लागू की गई है। इसके परिणामस्वरूप इस मद में 38.43 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। मंत्री ने आगे बताया कि इस कदम से प्रदेश के 14,400 राशन डिपो होल्डर्स को लाभ मिलेगा।

उदाहरण देते हुए मंत्री ने बताया कि अगर किसी डिपो होल्डर के पास 200 राशन कार्ड/800 लाभार्थी जुड़े हुए हैं और प्रत्येक लाभार्थी को प्रति माह 5 किलो गेहूं दिया जाता है, तो पहले उन्हें लगभग 2,000 रुपये मार्जिन मनी मिलती थी। लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद उन्हें 3,600 रुपये प्रति माह तक मार्जिन मनी प्राप्त होगी।

पंजाब में नए राशन डिपो खोलने के मुद्दे पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि यह प्रक्रिया चल रही है और नए राशन डिपो के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब में कुल 9,792 राशन डिपो खोले जाएंगे, जिनमें से 8,040 ग्रामीण क्षेत्रों में और 1,742 शहरी क्षेत्रों में कार्यशील होंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!