Edited By Pardeep,Updated: 26 Dec, 2024 05:15 AM
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में मां पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर युवक ने फांसी लगा ली।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में मां पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर युवक ने फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पूर्व उसने सात मिनट का वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के नासही मोहल्ला निवासी मनोज कुमार सोनी (30) ने बीते सोमवार की रात अपने कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मंगलवार सुबह उसका दरवाजा नही खुला तो परिवार वालो ने दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमाटर्म कराने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई। उधर आज मृतक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने से जिले में सनसनी फैल गई। वीडियो में मृतक मनोज सोनी ने आत्महत्या करने के पीछे अपनी मां द्वारा पत्नी को आठ वर्ष से प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में मुकदमा करने का कारण बताया है।
मरने से पहले मनोज ने बनाया वीडियो
मनोज ने मरने से पहले जो वीडियो बनाया है उसमें अपनी मां और बड़े भाई से किसी जमीन को लेकर विवाद की बाद कही है।उसने बताया कि बड़े भाई के कहने पर मां ने मेरे खिलाफ थाने में केस कर दी। मेरी शादी के 8 साल हो गए हैं। शादी के बाद से मेरी पत्नी और मुझे लगातार पेरशान किया जा रहा है। मां और भाई मेरी पत्नी और बच्चे को भी परेशान कर रहे थे। मेरे छोटे-छोटे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई।
मां और भाई से तंग आकर दे दी जान
मनोज के आखिरी शब्द इस कलयुगी दुनिया में रिश्तों की सच्चाई बयां कर रहा है। वो रोते-रोते कह रहा है मेरे पिताजी रहते तो शायद मेरी ये स्थिति नहीं होती। मैंने अपने मां और बड़े भाई के लिए क्या नहीं किया मगर बदले में मुझे क्या मिला। मेरे मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी। उसके आखिरी शब्द भावुक कर देने वाला है। उसने कहा मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मरना नहीं चाहता था। कौन बाप अपने बच्चे को ऐसे छोड़कर जाना चाहेगा। मैं अपनी पत्नी के लिए भी कुछ नहीं कर पाया। बस मेरे परिवार के लोग उसे परेशान करने के सिवा कुछ नहीं दिया। मगर अब में लड़ते-लड़ते खुद से हार गया हूं।