Edited By Rahul Rana,Updated: 01 Jan, 2025 11:12 AM
नए साल की रात लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में एक बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब परिवार नया साल मनाने के लिए होटल शरतजीत में ठहरा हुआ था। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि...
नेशनल डेस्क। नए साल की रात लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में एक बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब परिवार नया साल मनाने के लिए होटल शरतजीत में ठहरा हुआ था। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपी अरशद 24 साल का है और पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है।
परिवार के पांच सदस्य मारे गए
मृतकों में आरोपी की मां आसमां और चार बहनें आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), और रहमीन (18) शामिल हैं। सभी का शव एक ही कमरे में मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गला दबाकर हत्या की है।
यह भी पढ़ें: Good News: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी तारीख, टैक्सपेयर्स को मिली राहत
पारिवारिक विवाद था हत्या का कारण
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण बताया है। परिवार आगरा के इस्लाम नगर के कुबेरपुर क्षेत्र का रहने वाला था। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ और वहीं पर पाया गया।
अरशद ने लिया पिता बदर का नाम
DCP त्यागी ने बताया कि अरशद ने पूछताछ में बताया कि उसने पिता बदर के साथ मिलकर हत्याएं की। मर्डर करने के बाद वे सुसाइड करने के लिए चले गए। यह जानने के बाद पुलिस बदर की तलाश में जुट गई है। प्राथमिक जांच में होटल के कमरा नंबर 109 में मृत मिले लोगों के गले और कलाई पर चोट के निशान मिले। पुलिस को शक है कि जब गले दबाए गए तो उस समय मृतकों ने संघर्ष किया होगा लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बताएगी। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं। होटल के कमरे को सील कर दिया गया है। होटल में लगे CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं ताकि पता चले कि होटल आने के बाद परिवार ने क्या-क्या किया? होटल में आने वाले संदिग्ध लोगों की जांच और उनसे पूछताछ की जाएगी। सवाल यह है कि अरशद मौके से भागा क्यों नहीं?
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले Georgia के Judge ने ड्यूटी के आखिरी दिन कोर्ट में दी जान, परिवार सदमे में
बेहोश किया, फिर काटी हाथ की नस
सूत्रों के मुताबिक आरोपी अरशद ने पहले अपनी मां और बहनों को कोई नशीला पदार्थ दिया। बेहोशी की हालत में उसने अपनी मां और बहनों की हथेली की नस काटकर हत्या कर दी। हालांकि अभी पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस अभी आरोपी अरशद से पूछताछ करने के अलावा बदर की तलाश कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर जांच जारी
फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। होटल के स्टाफ को बुधवार सुबह जब कमरे में गए तो वारदात का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।