छत के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, बचाने के प्रयास में बेटी भी झुलसी

Edited By Yaspal,Updated: 29 Sep, 2024 10:11 PM

mother and son died after coming in contact with the high tension line

उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र मे रविवार को बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट मे आकर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई

लखनऊः उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र मे रविवार को बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट मे आकर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि सिजहरी गांव मे यादव परिवार का 35 वर्षीय युवक प्रद्युम्न प्रताप सिंह और उसकी 60 वर्षीय मां हीरा बाई अपने मकान की छत पर तिली की फसल को झडा रही थी।

इसी दौरान लोहे का एक पाईप उनके घर के ऊपर से गुजरी 11 हज़ार केवीए की हाइटेंशन लाइन से छू गया, जिसके चलते उसमे करंट उतर आने से दोनों मां- बेटे की मौके पर झुलस कर मौत हो गई। इस दौरान हीरा बाई की पुत्री रामदेवी के आ जाने से वह भी करंट की चपेट मे आकर झुलस गई, जिसे तत्काल महोबा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक मां बेटे के शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचायत नामा भरा है और उन्हें पोस्टमाटर्म को पहुंचाया है। पुलिस पूरी घटना की सघनता से जांच कर रही है ,उधर घटना के बाद सिजहरी गांव मे कोहराम मचा है। राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार ओंकार सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली है और मृतको के परिजनों को आवश्यक सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!