Edited By Yaspal,Updated: 29 Sep, 2024 10:11 PM
उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र मे रविवार को बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट मे आकर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई
लखनऊः उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र मे रविवार को बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट मे आकर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि सिजहरी गांव मे यादव परिवार का 35 वर्षीय युवक प्रद्युम्न प्रताप सिंह और उसकी 60 वर्षीय मां हीरा बाई अपने मकान की छत पर तिली की फसल को झडा रही थी।
इसी दौरान लोहे का एक पाईप उनके घर के ऊपर से गुजरी 11 हज़ार केवीए की हाइटेंशन लाइन से छू गया, जिसके चलते उसमे करंट उतर आने से दोनों मां- बेटे की मौके पर झुलस कर मौत हो गई। इस दौरान हीरा बाई की पुत्री रामदेवी के आ जाने से वह भी करंट की चपेट मे आकर झुलस गई, जिसे तत्काल महोबा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक मां बेटे के शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचायत नामा भरा है और उन्हें पोस्टमाटर्म को पहुंचाया है। पुलिस पूरी घटना की सघनता से जांच कर रही है ,उधर घटना के बाद सिजहरी गांव मे कोहराम मचा है। राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार ओंकार सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली है और मृतको के परिजनों को आवश्यक सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।