mahakumb

बेटी की सूनी गोद भरने के लिए मां ने रची साजिश, किडनैप करवाया 2 साल का बच्चा

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Feb, 2025 11:28 AM

mother hatched a plot to adopt daughter s son 2 year old child was kidnapped

अलीगढ़ की एक महिला ने अपनी बेटी की गोद भरने के लिए सीलमपुर के रिश्तेदार से बच्चे का इंतजाम करने को कहा। इस रिश्तेदार ने तीन लाख रुपये का लालच देकर खजूरी खास में रहने वाले दंपती को बच्चे की चोरी की जिम्मेदारी दी। संडे बाजार में मां से 2 साल के बच्चे...

नेशनल डेस्क. अलीगढ़ की एक महिला ने अपनी बेटी की गोद भरने के लिए सीलमपुर के रिश्तेदार से बच्चे का इंतजाम करने को कहा। इस रिश्तेदार ने तीन लाख रुपये का लालच देकर खजूरी खास में रहने वाले दंपती को बच्चे की चोरी की जिम्मेदारी दी। संडे बाजार में मां से 2 साल के बच्चे का हाथ छूटा, तो वह दंपती उसे लेकर फरार हो गया। खजूरी खास पुलिस ने 40 घंटे के अंदर बच्चे को अलीगढ़ से बरामद कर लिया।

ऐसे हुई वारदात

खजूरी खास के रहने वाले नईम अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ 9 फरवरी को संडे मार्केट गए थे। वहां भीड़ में बच्चे का हाथ छूट गया और वह गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, तो अगले दिन 10 फरवरी को खजूरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

कैसे सुलझा मामला?

ACP विवेक त्यागी की देखरेख में और SHO राकेश यादव की लीडरशिप में SI शिवम बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल जयवीर, शुएब, अमित, भूपेंद्र, प्रताप, सिपाही अनुज, मुकेश और निशा की टीम बनाई गई। इस टीम ने 500 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी दंपती बच्चे को ले जाते हुए दिखे, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई।

चार आरोपी गिरफ्तार

नाहिद उर्फ साहिबा (32) और मोहम्मद रिजवान (25): ये दोनों श्रीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं, जिन्होंने बाजार से बच्चे को उठाया और अलीगढ़ भिजवाया।

शौकीन (50): सीलमपुर का रहने वाला है, जिसने अलीगढ़ की महिला की डिमांड पर बच्चे का इंतजाम किया।

छम्मो (54): अलीगढ़ की महिला, जिसने अपनी बेटी गुलबहार और दामाद शकील के लिए बच्चे की मांग की थी।


बेटी-दामाद की तलाश जारी

छम्मो ने अपनी बेटी गुलबहार और दामाद शकील के लिए बच्चे का इंतजाम करने को शौकीन से कहा था। शौकीन ने नाहिद से बच्चा खोजने को कहा। नाहिद ने संडे मार्केट से बच्चे को चुराया और रिजवान ने उसे अलीगढ़ भेज दिया। पुलिस अब छम्मो की बेटी और दामाद को खोज रही है।

मां ने जताया पुलिस का आभार

बच्चा मिलने के बाद मां नूर ने DCP ऑफिस में पुलिस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया, "तीन दिन तक मेरा बेटा मुझसे दूर रहा। हमनें कुछ नहीं खाया। पुलिस ने मेरे बेटे को खोजा, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!