Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Mar, 2025 06:51 PM
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के त्रिकालपुर गांव में होली के दिन एक 30 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के त्रिकालपुर गांव में होली के दिन एक 30 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
क्या है मामला?
होली के मौके पर गांव में रंग-गुलाल खेला जा रहा था। इसी दौरान धनवती देवी (30 वर्ष) ने अपने ससुर को रंग लगाया। इस पर सास ने उसे डांट दिया। बताया जा रहा है कि सास की फटकार से दुखी होकर धनवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
अस्पताल में नहीं बच सकी जान
जब परिवारवालों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने धनवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका और शाम को उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सहतवार थाना प्रभारी (SHO) दिनेश पाठक मौके पर पहुंचे।
- शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
- SHO के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है।
- परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।