Edited By Radhika,Updated: 07 Feb, 2025 11:54 AM
![mother made 4 year old innocent child sit on a hot pan without clothes](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_52_527683343mother-ll.jpg)
दिल्ली के पास गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक सौतेली मां ने अपने चार साल के बेटे को गरम तवे पर बैठा दिया। गरम तवे पर बैठने से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। यह घटना 30 जनवरी को हुई थी, लेकिन पिता को इसकी जानकारी 5 फरवरी को मिली।
नेशनल डेस्क: दिल्ली के पास गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक सौतेली मां ने अपने चार साल के बेटे को गरम तवे पर बैठा दिया। गरम तवे पर बैठने से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। यह घटना 30 जनवरी को हुई थी, लेकिन पिता को इसकी जानकारी 5 फरवरी को मिली। बच्चें के पिता, राजेश ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले राजेश की दो साल पहले पत्नी से किसी विवाद के चलते तलाक हो गया था, लेकिन उनका चार साल का बेटा गीतांशु उसी के पास रहता है। तलाक के कुछ समय बाद, राजेश ने एक तलाकशुदा महिला से दूसरी शादी कर ली थी। महिला की एक 7 साल की बेटी है।
शादी के बाद, राजेश और उसकी पत्नी डीएलएफ कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। लेकिन जब राजेश नौकरी पर जाता, तो उसकी पत्नी 4 साल के बेटे गीतांशु के साथ मारपीट करती थी। सौतेली मां गीतांशु से कहती थी कि अगर उसने किसी को मारपीट की बात बताई, तो उसके पिता को पुलिस पकड़कर ले जाएगी। इस डर से, गीतांशु अपने पिता या किसी और को सौतेली मां के बारे में कुछ नहीं बताता था।
सौतेली मां ने बिना कपड़ों के मासूम को तवे पर बिठाया, जिससे मासूम बुरी तरह से जल गया। पति राजेश ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। उसका पहली पत्नी से तलाक हो गया था।
राजेश ने पुलिस को दिए पत्र में लिखा, “30 जनवरी को जब दोनों मां बेटी पास में ही रहने वाली उसकी सास के पास गई हुई थी, तो गीतांशु ने घर में रखा एक लड्डू चुपचाप उठाकर खा लिया। वापस आने पर जब लड्डू नहीं मिला तो सौतेली मां ने चूल्हे पर तवा गर्म किया और उसके ऊपर गीतांशु को बैठा दिया, जिससे उसके हिप्स बुरी तरह झुलस गए और गंभीर रूप से घायल हो गया। सौतेली मां ने गीतांशु को इतना डराया था कि उसने किसी को भी ये बात नहीं बताई और 5 दिन तक दर्द सहा।