Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Feb, 2025 12:10 PM
![mother of 5 children ran away with her lover](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_08_328064650012039-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं, जब इस बात की जानकारी महिला के परिवार को लगी तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं, जब इस बात की जानकारी महिला के परिवार को लगी तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।
महिला की तलाश में जुटी पुलिस
मामला जिले के छपार क्षेत्र का है। यहां की निवासी एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके बड़े भाई की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतक के पीछे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए थे। सोमवार को, मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ गांव से फरार हो गई। महिला के लापता होने के बाद उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और महिला को खोजने के लिए टीम गठित की है।
वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रेम संबंधों से जुड़े मामले बढ़े
वैलेंटाइन वीक के दौरान इस तरह के प्रेम प्रसंगों से जुड़े मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर का यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जहां एक महिला अपने परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में बिजनौर में भी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर में रखे ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गई। महिला के दो बच्चे थे और वह अपने प्रेमी सुनील के साथ भाग गई थी।
बागपत से भी सामने आया था ऐसा ही मामला
बागपत जिले के छपरौली इलाके में भी एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर नगदी और आभूषण लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और महिला के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा मेरठ के मोदीपुरम से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां फेसबुक के जरिए एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इन घटनाओं से यह साफ हो रहा है कि वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रेम संबंधों से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे परिवारों में तनाव और परेशानियां बढ़ रही हैं।