Edited By Radhika,Updated: 09 Apr, 2025 12:40 PM
सिद्धार्थनगर के महरिया गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने 5 बच्चों और पति को छोड़कर अपने ही गांव के आदमी के साथ भाग गई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की।
नेशनल डेस्क : सिद्धार्थनगर के महरिया गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने 5 बच्चों और पति को छोड़कर अपने ही गांव के आदमी के साथ भाग गई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की। इससे दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।
नकदी और जेवरात लेकर भागी महिला-
बताया जा रहा है कि ये घटना 5 अप्रैल की है। यहां पर रहने वाली गीता नाम की महिला अपने पति श्रीचंद और पांच बच्चों को छोड़कर गायब हो गई। महिला घर से नकदी और जेवरात लेकर चली गई। पहले श्रीचंद को लगा कि पत्नी मायके चली गई है, लेकिन तीन दिन बाद जब ग्रामीणों ने बताया कि गीता ने फेसबुक पर गांव के गोपाल नामक युवक के साथ शादी करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, तो श्रीचंद को हैरानी हुई और वह परेशान हो गया।
पत्नी ने नहीं रखना चाहता कोई संबंध-
श्रीचंद ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 19 साल है, जबकि सबसे छोटी बेटी सिर्फ 5 साल की है। श्रीचंद पहले मुंबई में बड़ा पाव की दुकान में काम करते थे, लेकिन हाल ही में वह गांव में मजदूरी करने लगे थे। उन्होंने कहा कि पत्नी जो गहने और 90 हजार रुपये लेकर गई है, वह उन्हें वापस चाहिए, बाकी वह अब उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं।
गोपाल की पत्नी ने बताया कि गोपाल के भी चार बच्चे हैं। उसने कहा कि गोपाल पहले मुंबई में राखी बनाने का काम करता था, लेकिन अब वह कोई खर्च नहीं भेज रहा है। महिला अपने बच्चों का पालन-पोषण एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करके कर रही है। उसने कहा कि अब गोपाल की शादी करने के बाद हम लोगों को जायदाद में हिस्सा और भरण पोषण के लिए खर्च मिलना चाहिए।
प्रेमी की पत्नी ने दर्ज करवाई शिकायत-
गोपाल की पत्नी ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन उसे कोई सुनवाई नहीं मिली। श्रीचंद ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही कोई पुलिसकर्मी स्थिति का पता करने आया। इस घटना ने इलाके में काफी हलचल मचाई है और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।