Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Nov, 2024 11:23 AM
एक महिला बेहद परेशानी से गुजर रही थी, जिसके हार्ट के वॉल्व सिकुड़ गए थे और उसे इलाज के लिए पीजीआई में ऑपरेशन की तारीख एक साल बाद मिल रही थी। किसी तरह उसकी सास ने मेरा नंबर लिया और मुझसे संपर्क किया, जब मैंने उसे देखा तो पाया कि वह करीब 30 साल की एक...
नेशनल डेस्क. एक महिला बेहद परेशानी से गुजर रही थी, जिसके हार्ट के वॉल्व सिकुड़ गए थे और उसे इलाज के लिए पीजीआई में ऑपरेशन की तारीख एक साल बाद मिल रही थी। किसी तरह उसकी सास ने मेरा नंबर लिया और मुझसे संपर्क किया, जब मैंने उसे देखा तो पाया कि वह करीब 30 साल की एक युवती थी और उसका एक छोटा सा बेटा भी था। मैंने तुरंत उसकी सर्जरी के लिए प्रयास शुरू किए और उसी दिन उसकी सर्जरी की तारीख तय हुई, जिस दिन उसके बेटे का जन्मदिन भी था।
सर्जरी के बाद वह ठीक होकर घर जा रही थी, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा बेटा किसी दूसरी दुनिया में मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा हो। यह कहानी बिट्ट सफीना संधू बता रही थीं। उनके बेटे की कुछ साल पहले दिल की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। अपने जवान बेटे के दुख से निढाल बिट्ट को कई महीनों तक यह समझ नहीं आया कि जीवन कैसे आगे बढ़ेगा। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने एक पहल शुरू की – "नेवर से डाई"। इस पहल के तहत वह 25 से 35 साल की उम्र के युवाओं के दिल के रोगों का मुफ्त इलाज करवाती हैं।
बिट्ट ने बताया कि मैंने अपना बेटा खो दिया, जिसका दुख कभी भी दिल से नहीं जाएगा, लेकिन अगर मैं किसी और का जीवन बचा सकूं, तो इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है। अब तक बिट्ट 14 युवाओं की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं। हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे गंभीर बीमारियों से पहले सचेत हो जाएं और समय पर इलाज करवाएं। हमारे प्रयास से किसी की जान बच सके। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।"
बिट्ट ने आगे कहा- अपने बेटे के निधन से पहले अपनी बड़ी बहन रानी को ब्रेस्ट कैंसर के कारण खो दिया था। इसके बाद उन्होंने "रानी ब्रेस्ट कैंसर ट्रस्ट" की स्थापना की। इस ट्रस्ट के जरिए वे महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और मैमोग्राफी टेस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं। फंड जुटाने के लिए उन्होंने कई मशहूर कलाकारों जैसे गुरदास मान, हरभजन मान, सतिंदर सरताज और नूरां सिस्टर्स को साथ जोड़ा और उनके द्वारा फंड रेजिंग कंसर्ट आयोजित किए। इसके अलावा वे अपने स्तर पर भी फंड जुटाकर इस नेक काम को जारी रखती हैं। यदि कोई हार्ट सर्जरी में मदद चाहता है, तो बिट्ट से संपर्क करने के लिए उनका फोन नंबर है – 9876333301।