Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Dec, 2024 08:50 PM
लोगों को हेल्दी और प्राकृतिक विकल्प देने के उद्देश्य से मदर डेयरी ने भारत ऑर्गेनिक्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, मदर डेयरी अपने बूथ नेटवर्क के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्राहकों को ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ के पैकaged और ऑथेंटिक...
नेशनल डेस्क: लोगों को हेल्दी और प्राकृतिक विकल्प देने के उद्देश्य से मदर डेयरी ने भारत ऑर्गेनिक्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, मदर डेयरी अपने बूथ नेटवर्क के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्राहकों को ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ के पैक और ऑथेंटिक प्रोडक्ट्स जैसे ‘भारत ऑर्गेनिक्स आटा’ और ‘भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर (गुड़)’ बेचने जा रही है।
मदर डेयरी और भारत ऑर्गेनिक्स की साझेदारी
भारत ऑर्गेनिक्स ने अपने उत्पादों के वितरण के लिए मदर डेयरी को विशेष साझेदार चुना है, जिससे वे दिल्ली एनसीआर में अपने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को आसानी से ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगे। मदर डेयरी के मैनेजमेंट डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने कहा कि यह साझेदारी स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनका उद्देश्य अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए उच्च गुणवत्ता वाले ऑर्गेनिक उत्पादों को कम कीमत में ग्राहकों तक पहुंचाना है।
कैसे मिलेगा उत्पाद?
मदर डेयरी ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत, भारत ऑर्गेनिक्स के उत्पादों को दिल्ली एनसीआर में 300 स्टोरों, 10,000 सामान्य दुकानों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
NCOL के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने कहा, "हमारी योजना सिर्फ आटा और गुड़ तक सीमित नहीं है। हमारा लक्ष्य ऑर्गेनिक उत्पादों की पूरी रेंज पेश करना है, जिससे किसानों को उचित रिटर्न मिले और उपभोक्ताओं की दैनिक आवश्यकताएं पूरी हो सकें। भारत ऑर्गेनिक्स का ब्रांड उपभोक्ताओं के लिए विश्वास, गुणवत्ता और सस्ती कीमत का प्रतीक बनेगा।"
मदर डेयरी का विस्तार
मदर डेयरी, जो 1947 से डेयरी उत्पादों का व्यापार करती आ रही है, अब और भी उत्पादों को बेचने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। पहले केवल दूध बेचा जाता था, लेकिन अब यह घी, दही, क्रीम, फल और सब्जियां भी बेच रही है। अब, आटा और गुड़ जैसी सामग्रियों के साथ कंपनी ने राशन उत्पादों की बिक्री की दिशा में भी कदम बढ़ाया है, जिससे ग्राहकों को और भी अधिक विकल्प मिल सकेंगे।