Edited By Yaspal,Updated: 14 Sep, 2024 08:17 PM
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 16 गायों की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भोपालः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 16 गायों की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे झांसी-खजुराहो मार्ग पर कैडी गांव के पास हुई इस घटना में पांच गोवंश घायल हुए। पुलिस के अनुसार, अधिकारियों को सूचना मिली कि गायें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल गोवंश को पशु चिकित्सालय भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक, घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), मोटर वाहन अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान की गई और उसे जब्त कर लिया गया। उसने बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश निवासी चालक धीरेंद्र कुशवाह और परिचालक प्रमोद कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी आरएन सेन ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 16 गायों की मौत हो गई, जबकि पांच गोवंश घायल हो गए।