Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Feb, 2025 08:41 AM
![mpc rbi rbi cut interest rates emi of home loan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_40_263534143homeloan-ll.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के बाद आज रेपो रेट पर बड़ा ऐलान होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई इस बार ब्याज दरों में 25 से 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो होम लोन, कार लोन...
नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के बाद आज रेपो रेट पर बड़ा ऐलान होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई इस बार ब्याज दरों में 25 से 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI में राहत मिल सकती है।
फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा गया है। इससे पहले, कोविड महामारी के दौरान इसे कम किया गया था, लेकिन बाद में लगातार बढ़ोतरी के साथ 6.5% पर पहुंचा दिया गया। अब, अगर आरबीआई 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती करता है, तो यह 6.25% हो जाएगा, जिससे लोन लेने वालों की मासिक ईएमआई में कमी आएगी।
रेपो रेट घटने से कितनी घटेगी EMI?
आरबीआई की बैठक के फैसले पर लाखों होम लोन और अन्य लोन लेने वालों की नजरें टिकी हैं। अगर रेपो रेट में कटौती होती है, तो यह 5 साल बाद पहला मौका होगा जब दरों में कमी की जाएगी।