Edited By Rohini,Updated: 13 Jan, 2025 11:21 AM
Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए और किफायती रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जो लंबे समय तक वैलिडिटी के साथ आते हैं। अगर आप आज ही Jio का रिचार्ज करते हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Jio सिनेमा सब्सक्रिप्शन का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा इन...
नेशनल डेस्क। Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए और किफायती रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जो लंबे समय तक वैलिडिटी के साथ आते हैं। अगर आप आज ही Jio का रिचार्ज करते हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Jio सिनेमा सब्सक्रिप्शन का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा इन प्लान्स में 72 और 84 दिन की वैलिडिटी भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: संगम पर आस्था का मेला: मां गंगा के तट पर कल्पवास को पहुंचे 128 वर्षीय Baba शिवानंद
749 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इसमें 164GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा जिसमें से रोज़ 2GB डेटा के अलावा आपको 20GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इसके साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Jio सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आप ज्यादा डेटा यूज़ नहीं करते हैं तो यह प्लान आपके लिए आदर्श है। इसमें डेली 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है और ऑफलाइन चैटिंग की भी सुविधा है।
यह भी पढ़ें: 35 के बाद शराब पीने से बढ़ता है Heart Attack और लिवर डैमेज का खतरा, जानिए क्यों है ज्यादा खतरनाक?
1029 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कुल 168GB डेटा मिलेगा और आपको डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में आपको Jio सिनेमा और Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो OOTD प्लेटफॉर्म्स का आनंद लेते हैं और ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं।
बता दें कि इन प्लान्स के अलावा Jio के और भी कई रिचार्ज विकल्प उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।