Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Mar, 2025 01:53 PM

शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश हर निवेशक करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश आपको 1.09 करोड़ रुपये तक का फायदा दिला सकता है? जी हां, CG Power & Industrial Solutions ने बीते कुछ सालों में ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया...
नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश हर निवेशक करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश आपको 1.09 करोड़ रुपये तक का फायदा दिला सकता है? जी हां, CG Power & Industrial Solutions ने बीते कुछ सालों में ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है।
पिछले 5 सालों में 10,923% का जबरदस्त उछाल
CG Power & Industrial Solutions का शेयर पिछले 5 सालों में 10,923% तक चढ़ चुका है। 2020 में इस स्टॉक की कीमत मात्र 5.85 रुपये थी, लेकिन आज यह BSE पर 654.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यानी, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसकी निवेशित रकम आज 1.09 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी होती।
25 सालों में 13,987% का मल्टीबैगर रिटर्न
अगर लॉन्ग-टर्म परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 25 सालों में इस शेयर ने 13,987% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में भी इस स्टॉक ने 35% से ज्यादा का फायदा दिया है। हालांकि, बीते कुछ महीनों में इसमें उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिला है, लेकिन लंबे समय के लिए यह निवेशकों को मालामाल करता आया है।
हाल में कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?
आज सुबह 11 बजे यह शेयर 1.41% की गिरावट के साथ 653.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले बंद स्तर 662.50 रुपये से यह बढ़कर 670.80 रुपये तक पहुंचा था। पिछले 6 महीनों में इसमें 12.46% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले 1 महीने में 11.37% की तेजी भी देखी गई है। 1 साल में यह शेयर 30.29% तक चढ़ा है, जबकि 5 साल में 11,078% तक का जबरदस्त उछाल आया है।
क्या आगे भी मिलेगा तगड़ा रिटर्न?
सीजी पावर का बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल इसे एक मजबूत स्टॉक बनाते हैं। हालांकि, किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसकी रिसर्च करना और बाजार की स्थितियों को समझना जरूरी होता है।