Edited By Radhika,Updated: 19 Mar, 2025 02:59 PM

इंडियन टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दोनों के बीच चल रही तलाक की कार्यवाही पर Bombay हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट 20 मार्च तक इस मामले पर फैसला सुनाए।
नेशनल डेस्क : इंडियन टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दोनों के बीच चल रही तलाक की कार्यवाही पर Bombay हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट 20 मार्च तक इस मामले पर फैसला सुनाए। बॉम्बे हाई कोर्ट की बेंच ने यह आदेश दिया है कि चहल और धनश्री की आपसी सहमति से चल रही तलाक की प्रक्रिया में गुरुवार तक फैसला लिया जाए। इस मामले पर फैसला इसलिए जल्द लिया जा रहा है क्योंकि युजवेंद्र चहल 21 मार्च के बाद IPL 2025 में व्यस्त हो जाएंगे। चहल इस सीजन में PBKS के लिए खेलेंगे और उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना मुश्किल होगा।
चहल और धनश्री के बीच सहमति-
चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच गुजारा भत्ते के भुगतान को लेकर मध्यस्थता के दौरान सहमति बनी थी। चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से अब तक वह 2.37 करोड़ रुपये चुका चुके हैं। इस मामले में फैमिली कोर्ट ने कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया है, ताकि मामला जल्द सुलझ सके।
IPL 2025 में चहल का नया सफर-
34 साल के युजवेंद्र चहल इस साल IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे। यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरु होगा। पंजाब की टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी। चहल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा था। इससे पहले, चहल राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। अब यह देखना होगा कि चहल और धनश्री के तलाक मामले में कोर्ट किस दिशा में फैसला करता है।