Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Nov, 2024 02:19 PM
Air India की पायलट सृष्टि तुली की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस की जांच के दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड से पहले सृष्टि और उसके बॉयफ्रेंड आदित्य के बीच 11 बार फोन पर बातचीत हुई थी।
नेशनल डेस्क: Air India की पायलट सृष्टि तुली की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस की जांच के दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड से पहले सृष्टि और उसके बॉयफ्रेंड आदित्य के बीच 11 बार फोन पर बातचीत हुई थी।
सुसाइड से पहले वीडियो कॉल
सूत्रों ने बताया कि सृष्टि ने आदित्य को एक वीडियो कॉल किया, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही। इस दौरान आदित्य ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने सुसाइड किया, तो वह भी आत्महत्या कर लेगा।
डिलीट किए गए Whatsapp message
जांच में यह भी पता चला है कि सुसाइड से पहले दोनों के बीच वॉट्सऐप पर लंबी बातचीत हुई थी। हालांकि, आदित्य ने इस चैट के कई मैसेज डिलीट कर दिए हैं। पुलिस अब इन डिलीट मैसेज को रिकवर करने की कोशिश कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह को समझा जा सके।
पुलिस की जांच जारी
इस मामले में पुलिस आदित्य और सृष्टि के करीबी दोस्तों से पूछताछ कर रही है। सृष्टि के परिवार का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी और आदित्य के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण थे।
सवालों के घेरे में आदित्य
आदित्य की धमकी और डिलीट किए गए मैसेजों ने उसे पुलिस जांच के दायरे में ला दिया है। सृष्टि के इस कदम के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस साइबर फोरेंसिक की मदद ले रही है।
यह मामला एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों में संचार की कमी के कारण होने वाले गंभीर परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित करता है।