Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Mar, 2025 11:41 AM

मुंगेर के जमालपुर स्थित मोहनपुर खलासी मोहल्ले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। शंभू बिंद की बेटी खुशबू कुमारी पिछले तीन माह से अपने मम्मी-पापा से डेढ़ लाख रुपये कीमत का आईफोन मांग रही थी। बार-बार समझाने और अपनी आर्थिक स्थिति बताने के बावजूद...
नेशनल डेस्क। मुंगेर के जमालपुर स्थित मोहनपुर खलासी मोहल्ले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। शंभू बिंद की बेटी खुशबू कुमारी पिछले तीन माह से अपने मम्मी-पापा से डेढ़ लाख रुपये कीमत का आईफोन मांग रही थी। बार-बार समझाने और अपनी आर्थिक स्थिति बताने के बावजूद खुशबू अपनी जिद पर अड़ी रही। खुशबू अपनी मम्मी-पापा की परेशानी को समझने के लिए तैयार नहीं थी। खुशबू के माता-पिता ने कई बार उसे समझाया कि उनके पास इतना पैसा नहीं है लेकिन खुशबू ने उनकी एक ना मानी और वह आईफोन की डिमांड करती रही।
ब्लेड से अपने बाएं हाथों पर किया वार
वहीं जब खुशबू अपनी मां से फोन दिलाने की जिद करने लगी तो मां ने इनकार कर दिया जिसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और ब्लेड से अपने बाएं हाथों वार करने शुरू कर दिए। उसने ब्लेड से अपने हाथों पर एक-दो नहीं बल्कि सौ से ज्यादा बार कट डाले। इसके बाद उसकी मां ने जब अपनी बेटी के कटे हाथों को देखा तो आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने युवती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: 'प्राइवेट पार्ट को छूना रेप की कोशिश नहीं'... के मामले पर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें वजह
खुशबू की डिमांड- मुझे डेढ़ लाख वाला आईफोन चाहिए
वहीं घायल खुशबू ने बताया कि वह तीन महीने से आईफोन मांग रही थी लेकिन मम्मी-पापा ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि तुम्हें डेढ़ लाख वाला आईफोन लेकर दे सकें। खुशबू का कहना है कि 'मैंने छह महीने पूर्व गांव के रहने वाले सत्यम से भाग कर शादी की थी। सत्यम अभी पढ़ता है जिसकी वजह से वो मुझे फोन नहीं दिलवा सकता था। मुझे उससे बात करने में दिक्कत होती थी इसलिए मैं डेढ़ लाख के ऐपल आईफोन की मांग रहे थे। जब तीन महीने से लगातार डिमांड के बाद फोन नहीं मिला तो आज हाथ काट लिए। खुशबू ने कहा कि अब आगे से ऐसा कभी नहीं करूंगी।'
यह भी पढ़ें: एक ही दिन में 2 बार बना दूल्हा, सुबह प्रेमिका संग की कोर्ट मैरिज फिर दूसरी दुल्हन के साथ रात में...
मजदूरी करते हैं कहां से लाएं आईफोन - खुशबू की मां
वहीं खुशबू की मां सुशीला देवी कहा, 'हम गरीब आदमी हैं इतना महंगा आईफोन कहां से ला पाएंगे। मेरे पति मजदूरी करते हैं। किसी दिन काम मिलता है तो किसी दिन काम नहीं भी मिलता। उनके मजदूरी में मिले पैसों से ही हमारे घर का गुजारा भत्ता चलता है। खुशबू की मां ने कहा, जब मेरे पास कुछ है ही नहीं तो डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल कहां से दिलवा देंगे। बेटी बार-बार जिद कर रही थी इतना महंगा मोबाइल दिलवाने की और जब हम उसकी डिमांड पूरी नहीं कर पाए तो उसने अपने हाथ काट लिए।'
फिलहाल अस्पताल में भर्ती खुशबू का इलाज अभी जारी है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जख्म गहरे नहीं हैं लेकिन हाथों को पूरी तरह ब्लेड से काट लिया गया है। हम लोग इसका इलाज कर रहे हैं ताकि बाद में ये जख्म नासूर ना बन जाएं।